सीरियल पवित्र रिश्ता फेम एक्टर करणवीर मेहरा भी शादी के बंधन में बंध गए हैं. उन्होंने 24 जनवरी को अपनी गर्लफ्रेंड निधि वी सेठ संग ब्याह रचा लिया है. उनकी शादी गुरुद्वारे में हुई. अब एक्टर ने गुरुद्वारा वेडिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
फोटोज शेयर करते हुए करण ने लिखा- Happy married life to us. @nidhivseth.#life #love #married. फोटोज में कपल साथ में मेड फॉर इच अदर लग रहे हैं.
कपल ने शादी के लिए कलर कोऑर्डिनेटेड आउटफिट्स को चुना. करणवीर मेहरा पंजाबी दूल्हे बने. वो पगड़ी बाधें, हाथ में तलवार लिए दिखे. उन्होंने शादी के लिए मरुन कुर्ते के साथ क्रीम पायजामा- दुप्ट्टा टीमअप किया.
इसके अलावा निधि की बात करें वो क्रीम कलर के लहंगे में खूबूरत दिखीं. उन्होंने अपने लुक को कुंदन की हैवी जूलरी के साथ पूरा किया.
बता दें कि करणवीर मेहरा और निधि सेठ की शादी काफी सिंपल तरीके से हुई. उनकी शादी में दोनों के परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त शामिल हुए थे.
करणवीर मेहरा ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने 24 जनवरी को शादी के लिए क्यों चुना. उन्होंने कहा था कि ये बहुत शुभ दिन है और मैंने ध्यान दिया कि मुझे उस दिन कोई शूटिंग नहीं करनी है.
उनकी पर्सनल लाइफ की बात करें तो 2008 में दोनों मिले थे. दोनों एक कॉर्मिशियल शूट के दौरान मिले थे और धीरे-धीरे दोनों के बीच प्यार बढ़ा था.
फोटोज- करणवीर मेहरा इंस्टाग्राम