पर्दे पर हमेशा साड़ी और गहनों से सजी रहने वाली टीवी एक्ट्रेसेस रियल लाइफ में कूल होती हैं. एक्ट्रेसेस के सोशल मीडिया पोस्ट देख कर अंदाजा लगाना मुश्किल होता है कि ये वही संस्कारी बहू है, जिसे हम रोज डेली सोप में देखते हैं.
इस लिस्ट में रुबीना दिलैक का नाम भी शामिल है. रुबीना दिलैक टेलीविजन इंडस्ट्री की न सिर्फ पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं, बल्कि वो सबसे फिट और ग्लैमरस अदाकारा भी हैं.
बिग बॉस 13 ने रुबीना दिलैक के गिरते करियर को एक नई उड़ान दी, जिसके बाद उन्होंने पॉपुलैरिटी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये. रुबीना अकसर सोशल मीडिया पर अपने लुक से लोगों को इम्प्रेस करती नजर आती हैं. इस बार भी रुबीना ने ऐसा ही किया.
रुबीना दिलैक ने इंस्टाग्राम पर उनके लेटेस्ट लुक की फोटोज पोस्ट की हैं, जिसमें वो एकदम स्टनिंग दिखाई दे रही हैं. डार्क ब्लू कलर की शर्ट और लहंगे में रुबीना की खूबसूरती देखने वाली हैं.
एथनिक आउटफिट के साथ उन्होंने ऑक्सीडाइज्ड ज्वैलरी कैरी की है. अंगूठियां, मांग टीका और ईयररिंग्स ने सुंदरता में चार चांद लगा दिये. वहीं माथे पर लगी बिंदी उनका लुक कंप्लीट करते दिख रही है.
फोटोज के साथ रुबीना ने कैप्शन में लिखा है कि इन आंखों की मस्ती में... क्या आप मेरे लिये गाएंगे. मानना पड़ेगा कि रुबीना ने परफेक्ट फोटोज के लिये एकदम परफेक्ट गाना चुना है.
फोटोज में रुबीना ने अपनी आंखों से सीधा लोगों के दिलों पर वार किया. उनकी मस्तानी आंखें देख कर हर कोई उसमें डूबना चाहेगा. हर बार की तरह इस बार भी रुबीना अपनी अदाओं और बातों से लोगों का दिल जीत ले गईं.
अगर रुबीना दिलैक के वर्क फ्रंट की बात करें, तो वो जल्द ही पलाश मुच्छल की फिल्म अर्ध से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं. रुबीना का मानना है कि उन्हें जिस प्लेटफॉर्म पर काम करने का मौका मिलेगा, वो करेंगी. फिर चाहे वो बॉलीवुड हो या टीवी.
PHOTOS: Rubina Dilaik Instagram