एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में फिल्में, टीवी सीरियल्स और रियलिटी शोज तीनों ही दर्शकों के मनोरंजन का अहम हिस्सा है. लेकिन जब पसंदीदा की बात आती है तो रियलिटी अीवी शोज की पॉपुलैरिटी बाकी दो से अधिक है. यही वजह है कि इन रियलिटी शोज के होस्ट, कंटेस्टेंट्स और जजेज भी बेहद पॉपुलर होते हैं.
हाल ही में द कपिल शर्मा शो की गेस्ट सेलिब्रिटी अर्चना सिंह के बारे में चर्चा थी कि वे शो छोड़ने वाली हैं. हालांकि उन्होंने इस खबर से इनकार कर दिया. लेकिन उनके शो छोड़ने की खबर से फैंस दुखी हो गए थे. ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि अर्चना की पॉपुलैरिटी कितनी ज्यादा है.
अर्चना पूरन सिंह
एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह ने फिल्मों और सीरियल्स में बहुत नाम कमाया. कुछ कुछ होता है की मिस ब्रिगैंजा से लेकर द कपिल शर्मा शो की गेस्ट सेलिब्रिटी तक, उनकी पॉपुलैरिटी आज भी कम नहीं हुई है. इस शो में उनकी मौजूदगी चार चांद लगाती है.
राघव जुयाल
वैसे तो राघव बेहतरीन डांसर-कोरियोग्राफर हैं लेकिन डांस इंडिया डांस सीजन 3 में उनकी होस्टिंग के सभी कायल हो चुके हैं. मस्ती मजाक के तड़के के साथ उनका होस्ट करने का अंदाज बहुत पॉपुलर है. उन्होंने डीआईडी लिटिल मास्टर्स 2 और डांस के सुपरस्टार्स भी होस्ट किए हैं.
मिनी माथुर
मिनी माथुर इंडियन आइडल की पहली होस्ट रही हैं. उन्होंने हुसैन कुवाजेरवाला के साथ इस मंच से होस्टिंग की शुरुआत की और देखते ही देखते उनका ये स्टाइल मशहूर हो गया. आज भी उन्हें इंडियन आइडल शो को होस्ट करने के लिए जाना जाता है.
रणविजय सिंह
रणविजय सिंह का नाम लेते ही दिमाग में एक मजबूत होस्ट की छवि उभर आती है. रियलिटी शो रोडीज से पॉपुलर हुए रणविजय इस शो को कई सालों से होस्ट कर रहे हैं. इस शो ने उन्हें शोहरत और दौलत दोनों दिलाई. वे एक्शन रिप्ले, लंदन ड्रीम्स फिल्म में भी काम कर चुके हैं.
मनीष पॉल
होस्ट मनीष पॉल अपनी मजेदार होस्टिंग के लिए फेमस हैं. मनीष की शोज में एंट्री से ही ऑडियंस का चेहरा खिल उठता है. उन्होंने झलक दिखला जा, इंडियाज गॉट टैलेंट, सारेगामापा छोटे उस्ताद, डीआईडी लिटिल मास्टर्स, साइंस ऑफ स्टूपिड समेत कई अवॉर्ड शोज होस्ट किए हैं. मिकी वायरस में उनकी एक्टिंग भी पसंद की गई थी लेकिन दर्शक उन्हें बतौर होस्ट ज्यादा पसंद करते हैं.
कपिल शर्मा
द कपिल शर्मा शो के होस्ट खुद कपिल शर्मा हैं. इस कॉमेडी शो को शायद ही उनसे बेहतर कोई और होस्ट मिल पाए. उनकी हाजिर जवाबी और कॉमिक टाइमिंग बेहद पॉपुलर है. कपिल ने कुछ और शोज जैसे झलक दिखला जा, छोटे मियां और 60वां फिल्मफेयर अवॉर्ड शो में भी कमाल की होस्टिंग की थी.
मंदिरा बेदी
मंदिरा बेदी दूरदर्शन में आने वाले शो शांति में अपने किरदार से मशहूर हुईं. इसके बाद वे कई फिल्मों में भी नजर आईं, पर इंडियन आइडल जूनियर को होस्ट करने के बाद उनकी पहचान घर-घर में होने लगी थी. उन्होंने इंडियन आइडल जूनियर के अलावा फनजाबी चक दे, डील या नो डील, ICC वर्ल्ड कप 2003 और 2007, चैंपियन ट्रॉफीज 2004 और 2006, IPL सीजन 2 को होस्ट कर चुकी हैं.
जय भानुशाली
चॉकलेटी लुक वाले एक्टर जय भानुशाली ने कयामत से कयामत तक सीरियल से फेम हासिल किया. लेकिन उनकी होस्टिंग ने जय की पॉपुलैरिटी को बुलंदियों पर पहुंचा दिया. डांस इंडिया डांस के कई सीजन्स को होस्ट कर चुके जय भानुशाली शो में अपने प्रैंक्स से कई बार जजेज को भी हंसा चुके हैं.
नेहा कक्कड़
इंडियन आइडल की जज नेहा कक्कड़ मोस्ट सेलिब्रेटेड पर्सनालिटी में से एक हैं. इंडियन आइडल में वे बतौर जज नजर आती हैं और इसी मंच ने उन्हें खूब फेम दिलाई है. इंडियन आइडल के कंपटीशन में वे जल्द ही आउट हो गई थीं लेकिन किस्मत ने उन्हें फिर उसी मंच पर लाकर जज के तौर पर खड़ा कर दिया. उन्होंने कई हिट गाने दिए और बॉलीवुड की पॉपुलर सिंगर्स में गिनी जाती हैं.