बिग बॉस टेलीविजन की दुनिया का सबसे बड़ा रियलिटी शो है. शो में हर साल टीवी की दुनिया के नामी सितारे शिरकत करते हैं. लेकिन कुछ सेलेब्स ऐसे भी हैं जो बिग बॉस का हिस्सा नहीं बनना चाहते. मेकर्स ने इन सितारों को अनेकों बार बिग बॉस में पार्टिसिपेट करने के लिए अप्रोच किया है. लेकिन ये स्टार्स हर बार सलमान खान के शो का ऑफर ठुकरा देते हैं. जानते हैं ऐसे ही सितारों के बारे में जो बिग बॉस को 'ना' कह चुके हैं.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम मुनमुन दत्ता बिग बॉस को करीब से फॉलो करती हैं. कई बार उनके सलमान के शो में आने की खबरें भी आई हैं. लेकिन मुनमुन को अभी तक इस रियलिटी शो में नहीं देखा गया है.
'भाभीजी घर पर है' में काम कर चुकीं सौम्या टंडन को कई बार शो के लिए अप्रोच किया गया है. लेकिन हर बार की तरह सौम्या ने इस बार भी बिग बॉस का हिस्सा बनने से इंकार कर दिया. कुछ महीनों पहले ही सौम्या ने 'भाभीजी घर पर है' शो को छोड़ा है. तब कयास थे कि सौम्या ने बिग बॉस के लिए शो को छोड़ा है. फिर सौम्या ने खुद बयान देकर बताया कि वे बिग बॉस में नहीं जा रही हैं.
एक्ट्रेस और मॉडल माहिका शर्मा की उनकी बोल्ड और ग्लैमर इमेज के चलते मेकर्स शो में लेना चाहते हैं. माहिका का नाम हर साल सुर्खियों में रहता है कि वो बिग बॉस में आएंगी. लेकिन बाद में ये खबरें महज अफवाह ही साबित होती हैं.
हैंडसम हंक करण पटेल को उनके फैंस कई सालों से बिग बॉस में देखने की उम्मीद कर रहे हैं. लेकिन करण हैं कि हर बार शो का ऑफर ठुकरा देते हैं. इस साल भी करण के बिग बॉस में जाने की अटकलें थीं. बाद में करण ने साफ किया कि वे बिग बॉस नहीं कर रहे.
शिविन नारंग को लेकर खबरें थीं कि वे सीजन 13 करने वाले थे. लेकिन बेहद 2 की वजह से उन्होंने सलमान के शो का ऑफर छोड़ दिया था. इस साल भी शिविन के बिग बॉस का हिस्सा बनने की खबरें सामने आईं. लेकिन अभी तक की रिपोर्ट के मुताबिक, शिविन बिग बॉस 14 का हिस्सा नहीं हैं.
'भाभीजी घर पर है' में अंगूरी भाभी का किरदार निभा रहीं शुभांगी अत्रे को फैंस काफी पसंद करते हैं. शुभांगी की पॉपुलैरिटी को भुनाने के लिए मेकर्स ने उन्हें कई बार बिग बॉस का ऑफर दिया. लेकिन शुभांगी ने ये ऑफर ठुकरा दिए.
टीवी के हैंडसम हंक करण सिंह ग्रोवर को मेकर्स ने कई बार शो के लिए अप्रोच किया था. लेकिन करण ने सलमान खान के शो का हिस्सा बनने से साफ इंकार किया. सीजन 13 में करण अपनी दोस्त आरती को सपोर्ट करने पहुंचे थे. लेकिन करण शो के कंटेस्टेंट बनने को राजी नहीं हैं.