मंदिरा बेदी के पति और फिल्म निर्माता राज कौशल के निधन की खबर से आज टेलीविजन और फिल्म इंडस्ट्री शोक में है. 30 जून की सुबह दिल का दौरा पड़ने से उन्होंने अंतिम सांस ली थी. सेलेब्स उनके अंतिम दर्शन के लिए उनके आवास पर पहुंचे और मंदिरा ने अंतिम संस्कार भी किया, लेकिन इन सबके बीच एक्ट्रेस को बिखरते हुए देखा गया. हमेशा इस कपल ने साथ में एक-दूसरे, अपने बच्चों और दोस्तों के साथ कुछ अनमोल पल बिताए हैं. आइए एक साथ उनके कुछ सबसे कीमती पलों पर एक नजर डालते हैं.
राज और मंदिरा ने 14 फरवरी 1999 में सात फेरे लिए थे. कपल के 2 बच्चे हैं बेटे का जन्म 19 जून 2011 में हुआ था, वहीं पिछले साल मंदिरा और राज ने 4 साल की बेटी को गोद लिया था, जिसका नाम तारा बेदी कौशल है.
खबरों की माने तो मंदिरा और राज की मुलाकात मुकुल आनंद के घर पर हुई थी, जहां एक्ट्रेस ऑडिशन देने पहुंची थीं राज उस समय मुकुल आनंद के असिस्टेंट के रूप में काम कर रहे थे. यहीं से दोनों ने एक दूसरे को देखा और उनके प्यार की शुरुआत हुई.
इस जोड़े ने प्यारी केमिस्ट्री और एक अटूट बंधन साझा किया है. ये उनके कुछ मनमोहक पलों में से एक तस्वीर है, जिन्हें उनकी 21वीं शादी की सालगिरह पर कैप्चर किया गया है.
इस जोड़े ने अपने बच्चों के साथ अपने खास पलों को कैद करना नहीं छोड़ा. राज अक्सर अपने परिवार संग तस्वीरें शेयर करते दिखाई देते थे, जिसपर उनके फैंस कमेंटस और लाइक्स करने से पीछे नहीं हटे.
राज ने अपने छोटों के साथ अपने सबसे प्यारे पल बिताए. वीर और तारा के साथ उनकी तस्वीरें हमेशा क्यूट और ब्राइट रही हैं. उन्होंने प्यार से उन्हें हैशटैग #virtara भी दिया था.
सालों तक एक-दूसरे के साथ चट्टान की तरह खड़े रहे, मंदिरा और राज ने हमेशा बेस्ट कपल गोल को हासिल किया है. उनकी तस्वीरें उनके बंधन को बयां करती हैं जिसको कोई भी शब्द नहीं दिया जा सकता और ये तस्वीरें सबूत हैं.
जो दोस्त परिवार बन जाते हैं वे सबसे अच्छे किस्म के होते हैं और इन चारों ने हमेशा इसे साबित किया है. मंदिरा और राज अभिनेता आशीष चौधरी और उनकी पत्नी समिता बंगारगी के सबसे अच्छे दोस्त हैं. अच्छा हो या बुरा, खुश हो या उदास, इन चारों ने हमेशा एक-दूसरे को सपोर्ट किया है.
जैसा कि हम उनके सबसे यादगार पलों को याद करें तो, कपल की यह तस्वीर कभी नहीं भूली जा सकती. कपल की यह तस्वीर उनकी शादी के समय की है. तस्वीर में देखा जसा सकता है जहां एक्ट्रेस दुल्हन के जोड़े में काफी खूबसूरत लग रही हैं वहीं राज कोट-पैंट में हैंडसम दिख रहे हैं.
यह तस्वीर राज ने हाल ही में रविवार को इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. राज और मंदिरा ने अपने करीबी दोस्त आशीष, समिता, नेहा धूपिया, अंगद बेदी, जहीर खान और सागरिका घाटगे के साथ एक छोटी सी पार्टी की थी. उन्होंने अपने निधन से एक दिन पहले इस तस्वीर को एक कैप्शन के साथ साझा किया, जिसमें लिखा था, “सुपर संडे सुपर फ्रेंड्स."
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम