Advertisement

टीवी

पुनीत पाठक और निधि सिंह ने रचाई शादी, जमकर नाचीं भारती सिंह, Video

aajtak.in
  • 12 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 4:50 PM IST
  • 1/9

मशहूर डांसर, जज और कोरियोग्राफर पुनीत पाठक ने अपनी गर्लफ्रेंड निधि सिंह संग शादी रचा ली है. उनकी शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. पुनीत पाठक की शादी का एक वीडियो खूब ध्यान खींच रहा है, जिसमें वो और निधि सिंह, कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बचिया संग डांस करते नजर आ रहे हैं. 
 

  • 2/9

इस वीडियो में भारती सिंह, पुनीत और उनकी पत्नी निधि संग जमकर डांस कर रही हैं. उनके पति हर्ष लिम्बचिया भी कदम से कदम मिलाने की कोशिश कर रहे हैं. भारती और बाकी सभी बेहद खुश नजर आ रहे हैं और मस्ती का माहौल भी है. बता दें कि भारती सिंह और पुनीत पाठक की दोस्ती काफी गहरी और पुरानी है.
 

  • 3/9

पुनीत पाठक की शादी की कई फोटोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. फोटोज में आप पुनीत और निधि को एक दूसरे को वरमाला पहनाते देख सकते हैं. साथ ही शादी की रस्मों की कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. 
 

Advertisement
  • 4/9

फैन्स पुनीत की शादी से खुश और उनकी फोटो और वीडियोज को खूब पसंद भी कर रहे हैं. साथ ही पुनीत पाठक को उनकी शादी के लिए बधाईयां भी फैन्स दे रहे हैं. बॉलीवुड और टीवी के कई सेलेब्स ने भी पुनीत के इस बड़े और स्पेशल दिन के लिए उन्हें दुआएं, आशीर्वाद और वेल विशेज दी हैं.
 

  • 5/9

पुनीत की शादी शुक्रवार शाम को हुई. इस शादी में परिवार और करीबी दोस्तों को बुलाया गया था. अपनी शादी में पुनीत पाठक ने पीच और क्रीम कलर की शेरवानी पहनी थी. वहीं निधि सिंह ने पिंक रंग का खूबसूरत लहंगा पहना था. दोनों ही जबरदस्त लग रहे थे.
 

  • 6/9

पुनीत पाठक के करियर की बात करें तो उन्होंने डांस इंडिया डांस के मंच से अपने करियर की शुरुआत की थी. इस शो में वह दूसरे रनरअप रहे थे. पुनीत ने झलक दिखला जा के कई सीजन में बतौर कोरियोग्राफर काम किया था.
 

Advertisement
  • 7/9

डांस की दुनिया में कदम रखने के बाद पुनीत पाठक डांस प्लस के कई सीजन भी जज कर चुके हैं. उन्होंने खतरों के खिलाड़ी के नौंवे सीजन का खिताब तो अपने नाम किया था. साथ ही वह भारती सिंह के रिएलिटी शो खतरा खतरा खतरा में भी नजर आ चुके हैं. 
 

  • 8/9

टीवी के अलावा पुनीत ने बतौर कोरियोग्राफर और एक्टर बॉलीवुड में काम किया है. पुनीत ने रेमो डिसूजा की फिल्म एबीसीडी के जरिए बॉलीवुड में भी कदम रखा था. इसके बाद उन्होंने एबीसीडी 2 और नवाबजादे में काम किया. उनकी पिछली फिल्म स्ट्रीट डांसर 3D थी. 
 

  • 9/9

Photos- Instagram/@punit_j_pathakfan/@atsbb/@the.cage.story/@bharti.laughterqueen

Advertisement
Advertisement
Advertisement