Advertisement

टीवी

राखी सावंत के नए ड्रामा से नाराज फैंस, पूछा शादी है या कोई मजाक? मिस्ट्री है मैरिड लाइफ

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:49 PM IST
  • 1/14

शादी है या कोई मजाक चल रहा है...? कई सोशल मीडिया यूजर्स ड्रामा क्वीन राखी सावंत से ये सवाल कर रहे हैं. दरअसल, राखी सावंत ने बीते दिन अपने एक पोस्ट से फैंस के बीच हलचल मचा दी है. राखी ने अपने पोस्ट में बताया है कि वो अपने पति रितेश से अलग हो रही हैं. वैलेंटाइन डे पर जब दो प्यार करने वाले मिलते हैं, राखी सावंत ने इस खास दिन से ठीक एक दिन पहले अपने लविंग हसबैंड रितेश संग अपनी राहें जुदा कर ली हैं. 

 

  • 2/14

राखी ने जिस तरह साल 2019 में अपनी सीक्रेट वेडिंग की फोटोज शेयर करके हर किसी को हैरान कर दिया था, ठीक वैसे ही उनके पति संग रिश्ता टूटने की खबरें भी फैंस के लिए शॉकिंग हैं. राखी की शादी अब तो फैंस के लिए एक बड़ा सवाल बन चुकी है. राखी एक पल में खुद को मैरिड बताती हैं और प्यार की कसमें खाती हैं, तो दूसरे ही पल वो पति से रिश्ता भी तोड़ देती हैं. भई ये तो अब राखी ही बता सकती हैं कि आखिर उनकी मैरिड लाइफ इतनी मिस्टीरियस क्यों हैं.

  • 3/14

राखी सावंत जब बिग बॉस 14 में चैलेंजर बनकर आई थीं तक उन्होंने नेशनल टीवी पर सबके सामने अपनी शादी के  सच से पर्दा उठाया था. राखी सावंत ने शो में रो-रोकर कहा था कि उनके पति रितेश पहले से ही शादीशुदा हैं और उनका बच्चा भी है. राखी ने शो में यह भी खुलासा किया था कि उनके पति उन्हें दुनिया के सामने एक्सेप्ट करने से डरते हैं. 

Advertisement
  • 4/14

राखी ने अपनी शादी के काले सच से पर्दा उठाते हुए दुनिया को बताया था कि जब भी वो अपने पति से दुनिया के सामने आने के लिए कहती हैं तो वो उन्हें छोड़ने की धमकी देते हैं. राखी की शादी की दर्द भरी कहानी सुनकर कई लोगों की आंखें नम हो गई थीं. लेकिन कई यूजर्स ने राखी की बातों को झूठ बताया था. कई यूजर्स ने दावा किया था कि राखी शादी की झूठी कहानी सुना रही हैं. 

  • 5/14

राखी सावंत के पति कौन हैं और कैसे दिखते हैं? ये पूरे देश के लिए एक सवाल बन चुका था. फिर अचानक राखी के पति रितेश ने उनके साथ बिग बॉस 15 में एंट्री करके दुनिया के सामने ऐलान कर दिया कि वही राखी सावंत के पति हैं और उन दोनों की शादी हो चुकी है. 
 

  • 6/14

राखी के पति को पहली बार देखकर कई लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे थे, तो कई लोगों ने राखी के पति को किराय का पति बताया था. बिग बॉस के कई कंटेस्टेंट्स भी रितेश को राखी का असली पति मानने से इनकार करते दिखे थे. लेकिन शो में दोनों ने एक दूसरे के पति-पत्नी होने का दावा किया और अपनी लव स्टोरी भी दुनिया को बताई. 
 

Advertisement
  • 7/14

बिग बॉस 15 शो में राखी सावंत रितेश के पीछे-पीछे भागती हुई नजर आती थीं. राखी रितेश के लिए रोती थीं. लेकिन रितेश राखी को बुरी तरह धतकार देते थे. राखी संग रितेश का बर्ताव बेहद खराब था, लेकिन राखी फिर भी रितेश से प्यार करने के दावे करती थीं. 
 

  • 8/14

फैंस ने राखी और रितेश की शादी को सच मानना शुरू ही किया था कि तभी अचानक दोनों ने ये खुलासा किया कि वो लोग लीगली मैरिड नहीं हैं. राखी और रितेश के इस खुलासे ने फैंस को हैरान कर दिया था. रितेश ने बिग बॉस 15 के घर से बाहर आकर कहा था कि उन्होंने अपनी पहली पत्नी के साथ डाइवोर्स फाइल कर दिया है. लेकिन अभी उसने साइन नहीं किया है. इसका मतलब यह है कि राखी सावंत लीगल तौर पर रितेश की पत्नी कभी थीं ही नहीं. 

  • 9/14

वहीं राखी ने शो में रितेश संग अपने रिश्ते पर कहा था- जब मैं बीबी 14 में आई थी और मैंने बताया था की मैं शादीशुदा हूं तो किसी ने मेरी बात का यकीन नहीं किया था. मैं बहुत रोई थी, मेरे साथ मेरे पति, मेरी मां और रितेश की फैमिली भी रोई. मेरे पति ने कहा कि वो इंडिया आएंगे और दोस्तों के लिए मुंबई में एक रिसेप्शन होस्ट करके शादी की अनाउंसमेंट करेंगे. लेकिन मैंने उन्हें रोक दिया और उस टाइम मुझे बिग बॉस ऑफर हुआ, जो मेरे लिए सबकुछ है. तब मैंने फैसला किया कि मैं बिग बॉस  में अनाउंस करूंगी कि मैं शादीशुदा हूं और ये मेरे हसबैंड हैं. ये शो काफी पॉपुलर है और इसे दुनियाभर के लोग देखते हैं.  

Advertisement
  • 10/14

रितेश संग रिश्ता तोड़ने की बात राखी सावंत ने बिग बॉस 15 के घर में भी की थी. शो में आरजे संग बातचीत में राखी ने कहा था- रितेश को मुझे शादी का सर्टिफिकेट देना होगा. अगर वो देते हैं तो मैं पूरी लाइफ उनके साथ रहने के लिए तैयार हूं. लेकिन अगर वो मुझे मैरिज सर्टफिकेट नहीं दे पाए तो मुझे नहीं लगता कि मैं इस रिश्ते को आगे बढ़ा पाउंगी. हमें फिर अपने रास्ते अलग करने होंगे. 

  • 11/14

राखी सावंत ने जैसा बोला था कि वो रितेश संग अपना रिश्ता तोड़ देंगी उन्होंने वैसा ही किया. राखी ने रितेश से अलग होने का ऐलान कर दिया है. लेकिन राखी के इस फैसले ने उनपर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स राखी से पूछ रहे हैं कि क्या उनकी शादी हुई भी थी या वो बस मजाक कर रही थीं. 

  • 12/14

एक यूजर ने राखी के पोस्ट पर लिखा- पता था हमें ये सब फेक है अब ड्रामा मत करो. एक दूसरे यूजर ने लिखा- भाड़े का पति, ये सब ड्रामा मत करो. हम सभी पहले से जानते थे कि मेकर्स शो में रितेश को सिर्फ टीआरपी के लिए लाए हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा- भाड़े का हसबैंड वाली बात सच लग रही है अब तो. सिर्फ शो के लिए ये ड्रामा था इनका. 
 

  • 13/14

यूजर्स के कमेंट्स से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि राखी के पति संग अलग होने की खबर सुनकर फैंस का मानना है कि रितेश राखी के पति थे ही नहीं, बल्कि वो बस शो के लिए उनके पति बने थे. शो खत्म, तो पति भी खत्म. खैर, अब राखी और रितेश के मिस्टीरियस रिश्ते का सच क्या है ये तो राखी ही बता सकती हैं. 

  • 14/14

(Photo Credit- @rakhisawant2511 Instagram)

Advertisement
Advertisement