Advertisement

टीवी

Rakhi Sawant Shocking Statement: राखी सावंत की शादी में दरार! ड्रामा क्वीन का शॉकिंग बयान, 'हम कपल नहीं, अच्छे दोस्त हैं'

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:37 AM IST
  • 1/8

ड्रामा क्वीन राखी सावंत की मैरिड लाइफ पहले मिस्ट्री बनी रही. फिर जब उनका पति दुनिया के सामने आया तो भी राखी की शादी सस्पेंस बनी हुई है. बिग बॉस 15  में राखी यही सोच रोती रहीं कि उनकी शादी टिकेगी या नहीं. अब राखी ने अपनी शादी पर एक चौंकानी वाली बात कही है.
 

  • 2/8

राखी ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में अपनी लव लाइफ पर खुलकर बात की. राखी से जब रितेश के साथ उनका करंट रिलेशनशिप स्टेट्स पूछा गया तो उन्होंने कहा- अभी कुछ नहीं कह सकती. अब हम दोस्त हैं.

  • 3/8

राखी ने बताया कि जब उन्होंने रितेश के साथ बिग बॉस 15 में एंट्री मारी थी तो वे पति और पत्नी थे. राखी से जब पूछा कि क्या आप दोनों अब कुछ समय के लिए कपल नहीं हैं? इसका राखी ने शॉकिंग जवाब दिया.

Advertisement
  • 4/8

एक्ट्रेस ने कहा- मैं वो भी नहीं बोल पाऊंगी. बाहर निकलने के बाद हम दोस्त हैं. अच्छे दोस्त हैं. कुछ लीगल फॉर्मेलिटी जो पूरी होनी है, रितेश उन्हें पूरी कर रहे हैं. सबने कहा मेरा भाड़े का पति. लोगों को कहने दो. भाड़े का तो भाड़े का. उसमें क्या? फिंगर क्रॉस की है, सब कुछ अच्छा होगा आगे.

  • 5/8

राखी सावंत के इन जवाबों ने उनके फैंस को परेशान कर दिया है. एक्ट्रेस की शादी को लेकर फैंस चिंता कर रहे हैं. बिग बॉस में राखी की शादी का सच सामने आया था, जहां मालूम पड़ा था कि रितेश की ये दूसरी शादी है.
 

  • 6/8

रितेश का अभी तक अपनी पहली पत्नी संग तलाक नहीं हुआ है.  इस हिसाब से राखी और रितेश की शादी को लीगल नहीं माना जा सकता. हो सकता है रितेश अपने तलाक की फॉर्मेलिटी को पूरी कर राखी संग शादी लीगल करने की तरफ काम कर रहे हों.

Advertisement
  • 7/8

राखी सावंत को फैंस खुश देखना चाहते हैं. पर्सनली चाहे राखी परेशान चल रही हों, लेकिन प्रोफेशनली उनके सितारे बुलंदियों पर हैं. राखी सावंत को सलमान खान ने भी अपने साथ काम करने का ऑफर दिया है. पर हां, उसके लिए एक छोटी शर्त भी रखी है.

  • 8/8

राखी सावंत ने हाल ही में पैपराजी को बताया था कि सलमान खान ने उन्हें अपने साथ फिल्म में काम करने का ऑफर दिया है. राखी को गाना या कुछ अच्छा ऑफर करने की बात कही है. इसके लिए सलमान खान ने राखी को स्लिम होने को कहा है. राखी तभी इन दिनों जमकरवर्कआउट कर रही हैं. देखना होगा कब दोनों पर्दे पर साथ आते हैं.
 

PHOTOS: Instagram

Advertisement
Advertisement