Advertisement

टीवी

राखी सावंत की फेक शादी, नेहा कक्कड़ की प्रेग्नेंसी, जब पब्लिसिटी के लिए सेलेब्स ने किए झूठे दावे

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:19 AM IST
  • 1/8

फैन्स और फॉलोवर्स का अटेंशन पाने के लिए टीवी इंडस्ट्री के सेलेब्स कई बार लाइमलाइट में आ चुके हैं. फेक लव एंगल से लेकर फेक शादी, सगाई और रिलेशनशिप की खबरें फैला चुके हैं. यहां तक कि म्यूजिक वीडियो को प्रमोट करने के लिए फेक प्रेग्नेंसी की खबर तक सुर्खियों में आई हुई है. यह पूरा खेल किस लिए? आने वाले प्रोजेक्ट को प्रमोट करने के लिए. कई बार फैन्स और फॉलोवर्स ने सेलेब्स की इन हरकतों को अच्छी तरह डील नहीं किया है. सोशल मीडिया पर इसे पब्लिसिटी स्टंट बताते हुए एक्टर्स को ट्रोल किया है. साथ ही वे किस तरह प्रोजेक्ट को प्रमोट करने के लिए एक सीरियस इमोशन्स का गलत तरीके से इस्तेमाल कर रहे हैं, यह बात लोगों को नहीं सुहाई है. बात करते हैं उन्हीं मुद्दों पर जो लोगों को पसंद नहीं आए. 

  • 2/8

'बिग बॉस 12' में जसलीन मथारू और अनूप जलोटा साथ आए थे. दोनों का कहना था कि वे रिलेशनशिप में हैं. फैन्स को यह बात सुनकर झटका लग गया था. दोनों ने घर के अंदर भी इस तरह एक्ट किया था कि दोनों साथ हैं. हालांकि, जब शो खत्म हुआ तो अनूप जलोटा ने सफाई पेश करते हुए कहा कि यह सब शो की टीआरपी बढ़ाने के लिए उन्होंने ढोंग किया था. वह तो जसलीन का 'कन्यादान' करेंगे. जसलीन ने भी अनूप संग अपना रिश्ता 'गुरु-शिष्य' का बताया था. 

  • 3/8

साल 2020 में नेहा कक्कड़ की प्रेग्नेंसी की खबरें खूब वायरल हुई थीं. पति रोहनप्रीत के साथ नेहा ने एक फोटो पोस्ट की थी, जिसमें वह बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही थीं. हालांकि, बाद में नेहा और रोहनप्रीत ने फैन्स को बताया था कि यह दोनों ने एक म्यूजिक वीडियो को प्रमोट करने के लिए किया. फैन्स इनकी इस बात से काफी नाराज हो गए थे. पब्लिसिटी स्टंट बताते हुए एक यूजर ने लिखा था कि पहली बात तो लोगों के इमोशन्स की आपको कद्र नहीं. ऊपर से हर चीज पर गाना बना देते हो. 

Advertisement
  • 4/8

राखी सावंत की सीक्रेट वेडिंग के चर्चे हर जगह हुए हैं. 'बिग बॉस 15' में यह रितेश नाम के एक शख्स को घर के अंदर भी लेकर गईं, जहां उन्होंने रितेश को पति बताया. हालांकि, जब गेम शो से राखी बाहर आईं तो उन्होंने कहा कि उन्होंने रितेश से लीगल तरीके से शादी नहीं की है. पूरी बात सिर्फ सुर्खियां बटोरने के लिए बनाई गई थी. राखी की इस बात को सुनकर फैन्स का उनपर से विश्वास उठ गया. 

  • 5/8

शांतनू माहेश्वरी 'नच बलिए 9' के सीजन से काफी सुर्खियां बटोरीं. नित्यामी शिरके संग इनके रिलेशनशिप में होने की बात सामने आई थी, लेकिन जब शो खत्म हुआ तो दोनों ने एक-दूसरे को सिर्फ अच्छा दोस्त बताया. साथ ही उनका कहना था कि उन्होंने रिलेशनशिप में होने की बात इसलिए की, क्योंकि वह शो में हिस्सा लेना चाहते थे. साल 2020 में दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि दोनों की शो के दौरान ही अच्छी बॉन्डिंग हुई, लेकिन उस तरह प्यार नहीं हो पाया. 

  • 6/8

राखी सावंत के स्वयंवर के बाद रतन राजपूत का शो 'रतन का रिश्ता' शुरू हुआ था. एक्ट्रेस ने कंटेस्टेंट अभिनव संग सगाई भी की थी, लेकिन शो के बाद उन्होंने अभिनव संग दोस्ती तक नहीं रखी और अपनी राह पर अकेले निकल पड़ीं. रतन ने एक इंटरव्यू में कहा था कि दोनों के गुण मैच नहीं हुए. राखी के स्वयंवर की ही तरह रतन का भी स्वयंवर फेक था. फैन्स इस बात से बेहद नाराज हुए थे. 

Advertisement
  • 7/8

देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपने फैन्स को शॉक करते हुए अपने ऑनस्क्रीन देवर संग सगाई की फोटो शेयर की थी. विशाल सिंह के साथ रिलेशनशिप को 'ऑफिशियल' किया था. हालांकि, बाद में एक्ट्रेस ने यह क्लियर किया था कि दोनों अपने आने वाले म्यूजिक वीडियो को प्रमोट करने के लिए ऐसा कर रहे थे, जिसके बाद देवोलीना फैन्स के निशाने पर आईं. एक यूजर ने लिखा कि आपने क्या पोपट बनाया. गलत बात है. आपने सभी #Devish के फैन्स का दिल तोड़ दिया. 

  • 8/8

सारा खान 'बिग बॉस 4' में अश्मित पटेल संग काफी कोजी होती नजर आई थीं, जबकि एक्ट्रेस अली मर्चेंट संग रिलेशनशिप में थीं. हालांकि, बाद में अली शो में आए, सारा के लिए चीजें बदलीं. सारा और अली ने शो में शादी रचाई. दोनों ने ऐसा शो की टीआरपी बढ़ाने के लिए किया था. बाद में दोनों का तलाक हो गया, जिसपर दोनों का ही कहना था कि वह शो पर शादी करने के जरिए सिर्फ एक पब्लिसिटी स्टंट कर रहे थे और कुछ नहीं.  

Advertisement
Advertisement