Advertisement

टीवी

तेरा चाचा है कोरोना, जो तुझे नहीं होगा? राखी सावंत के फनी स्टेटमेंट, पढ़कर छूटेगी हंसी

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 मई 2021,
  • अपडेटेड 10:57 AM IST
  • 1/9

टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' की एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत कई बार ऐसे स्टेटमेंट्स दे देती हैं, जिन्हें सुनकर या तो आपको हंसी आ जाएगी या फिर आप सोचने लगेंगे कि क्या सच में ऐसा कोई कह सकता है? एक्ट्रेस को कई बार मुंबई में जिम के बाहर या सब्जी-फल खरीदते हुए स्पॉट किया जाता रहा है. पैपराजी की अटेंशन पाने में एक्ट्रेस अव्वल रही हैं. राखी की एक खास बात यह है कि वह हमेशा अपने दिल की बात खुलकर रखती हैं. हाल ही में इन्होंने लॉकडाउन के दौरान कई ऐसे मजाकिया स्टेटमेंट्स दिए, जिन्हें पढ़कर आपकी हंसी छूट जाएगी. 

  • 2/9

मुंबई में एक कॉफी शॉप के बाहर राखी स्पॉट की गईं. उन्होंने पैपराजी से बात करते हुए इच्छा जाहिर की कि वह सलमान खान और सोनू सूद को देश का अगला पीएम बनते देखना चाहती हैं. इसके साथ ही राखी ने यह अपील अपने फैन्स से तक कर डाली. राखी ने कहा कि मैं तो कहती हूं कि सलमान खान और सोनू सूद को इस देश का प्रधानमंत्री बना दिया जाए, क्योंकि असली हीरो तो वे ही हैं. सोनू सूद सबसे ज्यादा, वह कितना प्यार करते हैं आप लोगों से, अपने देश से. 

  • 3/9

राखी सावंत और अभिनव शुक्ला के बीच 'बिग बॉस 14' के दौरान खट्टी-मीठी नोकझोंक देखने को मिली थी. अब राखी सावंत ने अभिनव को 'खतरों के खिलाड़ी 11' में अपना सपोर्ट दिया है. बता दें कि अभिनव, राखी के क्रश थे, हैं और रहेंगे, ऐसा राखी हमेशा से कहती आई हैं. हाल ही में राखी से पूछा गया कि स्टंट बेस्ड रियलिटी शो में उनका फेवरेट कंटेस्टेंट कौन है? इस पर राखी ने कहा कि फेवरेट तो दिव्यांका त्रिपाठी हैं, लेकिन वह चाहती हैं कि अभिनव शुक्ला शो जीतें. इसके लिए राखी ने अभिनव के पहाड़ों पर चढ़ने वाले स्किल्स का बखान किया. 

Advertisement
  • 4/9

राखी सावंत से जब पूछा गया कि अगर वह 'खतरों के खिलाड़ी' की कंटेस्टेंट होतीं तो उन्हें किस एक चीज से डर लगता? इस पर राखी ने कहा कि मैं किसी चीज से नहीं डरती हूं. ये शेर-वेर, सांप-वांप को तो मैं निगल जाती हूं. ये चूहें-बिच्छू, क्या है ये?

  • 5/9

एक बार राखी सावंत से पूछा गया कि कंगना रनौत ने देश में हो रही ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी पर बयान दिया है, इस पर वह क्या सोचती हैं? इस पर राखी ने कंगना की चुटकी लेते हुए कहा था कि नहीं मिल रहा? ओ हो. कंगना जी आप देश की सेवा कीजिए न, प्लीज. इतने करोड़ों रुपये आपके पास हैं, ऑक्सीजन खरीदिए और लोगों में बांटिए, हम तो यही कर रहे हैं. 

  • 6/9

कई बार पैपराजी मास्क को लेकर लापरवाह हो जाता है. ऐसे में राखी सावंत ने पैपराजी को अपने अंदाज में मास्क ऊपर करने के लिए कहा था. थोड़ी देर तक उसे घूरते रहने के बाद राखी ने कहा था कि तेरा चाचा है कोरोना, मामा, काका है, पड़ोसी है जो तुझे नहीं होगा?

Advertisement
  • 7/9

जब मुंबई में लॉकडाउन घोषित किया गया था तो राखी का जुम्बा स्टूडियो बंद हो गया, जिसके बाद एक्ट्रेस काफी परेशान हुई थीं. राखी ने कहा था कि उन्हें घर में रहना बिल्कुल पसंद नहीं है और ऐसे में वह घर पर ही डांस करना शुरू करेंगी. फोटोग्राफर से बात करते हुए राखी ने कहा था कि हमारी जिंदगी उलझ गई है, हम कहां जाएं? मैं घर पर डांस प्रैक्टिस शुरू करूंगी. मैं कथक करूंगी और बैले भी और पूरी बिल्डिंग को हिला दूंगी. कोरोना बिल्डिंग छोड़कर भाग जाएगा. मैं घर पर नहीं बैठ सकती, मैं वह इंसान ही नहीं हूं. 

  • 8/9

हमने आपको पहले ही कहा था कि राखी काफी अतरंगी और मनमौजी हैं. एक बार राखी सावंत पीपीई किट पहनकर सिटी में कॉफी लेने निकली थीं. उन्होंने मीडिया को राय देते हुए कहा था कि उन्हें घर से बाहर बिना पीपीई किट के नहीं निकलना है. भगवान से प्रार्थना करनी है. वही सभी को इस परेशानी से निकालेंगे. इसके साथ ही राखी ने सभी को मास्क पहनने की हिदायत दी थी. राखी ने कहा था कि केवल भगवान ही आपको बचा सकते हैं. उन्होंने आपको जन्म दिया है और वही बचाएंगे. 

  • 9/9

(फोटो क्रेडिट- Getty images)

Advertisement
Advertisement
Advertisement