Advertisement

टीवी

राखी सावंत से 6 साल छोटे हैं बॉयफ्रेंड Adil Khan Durrani, रिश्ते के खिलाफ परिवार, बोलीं- उनके घर पर बवाल हो गया...

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 मई 2022,
  • अपडेटेड 12:30 PM IST
  • 1/9

ड्रामा क्वीन राखी सावंत एक बार फिर अपने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर चर्चा में हैं. राखी आदिल खान दुर्रानी संग रिश्ते में होने का ऐलान कर चुकी हैं. आदिल राखी के नए बॉयफ्रेंड हैं. लेकिन कई लोग ये जानना चाहते हैं कि रितेश से रिश्ता टूटने के बाद राखी को आदिल कब और कहां मिले और उनकी लव स्टोरी का फ्यूचर क्या है?

  • 2/9

TOI संग बातचीत में राखी सावंत ने आदिल और अपने रिश्ते के बारे में कई बातें बताई हैं. राखी ने कहा- मुझे लगता है कि ईश्वर ने उन्हें मेरे पास भेजा है. रितेश के साथ मेरे ब्रेकअप के बाद मैं डिप्रेशन में चली गई थी. कुछ अच्छा नहीं लग रहा था. उस वक्त आदिल मेरी जिंदगी में आए और उन्होंने पहली मुलाकात के बाद एक महीने के अंदर ही मुझे प्रपोज कर दिया. 

  • 3/9

राखी ने आगे कहा- सच कहूं तो मैं आदिल से 6 साल बड़ी हूं. मैं तैयार नहीं थी, लेकिन उन्होंने मुझे मलाइका अरोड़ा-अर्जुन कपूर और प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस का उदाहरण देकर समझाया. उन्होंने मुझसे कहा कि वो मुझे बहुत प्यार करते हैं. मुझे भी उनसे प्यार हो गया है. 

Advertisement
  • 4/9

राखी ने कहा- आदिल मैसूर के रहने वाले हैं. वो मुझसे मिलने मुंबई आते हैं. वो एक बिजनेसमैन हैं. उन्होंने मैसूर में मुझे  BMW कार गिफ्ट की थी. उन्होंने मुझे बुलाया था. 
 

  • 5/9

राखी ने आगे कहा- आदिल शैली के भाई हैं. शैली मेरी दोस्त और शोज में बिजनेस पार्टनर है. शैली ने ही आदिल और मुझे मिलाया था और उन्होंने अपनी बहन से ही मेरा नंबर लिया था. इस तरह हमारी बातचीत शुरू हुई. मैं बहुत कंफ्यूज स्टेट में हूं. 
 

  • 6/9

राखी ने आदिल संग अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए कहा- मैं टीवी इंडस्ट्री और मूवीज में बहुत ग्लैमरस इंसान हूं. आदिल की फैमिली हमारे रिश्ते के खिलाफ है. बवाल हो गया है उसके घर में. 

Advertisement
  • 7/9

राखी बोलीं- मैं जिस तरह के कपड़े पहनती हूं वो उसकी फैमिली को पसंद नहीं है. लेकिन अगर जरूरत पड़ी तो मैं खुद को बदलने की कोशिश करूंगी. उसकी तरफ से कोई मुझे बदलने के लिए दबाव नहीं डाल रहा है. आदिल तो हर तरफ से टॉर्चर हो रहा है. मैं डरी हुई हूं. मुश्किल से प्यार मिला है. मैं उम्मीद करती हूं कि उसका खानदान मुझे एक्सेप्ट कर ले. 

  • 8/9

रितेश संग अपने टूटे हुए रिश्ते पर बात करते हुए राखी ने कहा- वो शादी लीगल नहीं थी. रितेश ने कभी अपनी पहली पत्नी को तलाक नहीं दिया था. भारतीय कानून के मुताबिक,  मैं उसकी पत्नी नहीं हूं. रितेश और मैं तो कभी फिजिकल भी नहीं हुए. 

  • 9/9

(Photos Credit: Instagram)

Advertisement
Advertisement
Advertisement