Advertisement

टीवी

शादीशुदा अभिनव के प्यार में राखी सावंत, कभी बॉयफ्रेंड को सरेआम लगा चुकीं थप्पड़

aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 26 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 6:00 PM IST
  • 1/8

एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत इन दिनों बिग बॉस 14 में धमाल मचा रही हैं. शो में वे रुबीना दिलैक के पति अभ‍िनव शुक्ला पर फ‍िदा हैं. हर दिन वे अभ‍िनव के साथ अपना लव एंगल ढूंढने में कोई कमी नहीं छोड़ती. इस वजह से दर्शक उनके एंटरटेनमेंट को पसंद भी कर रहे हैं. वैसे तो राखी के कई कंट्रोवर्सीज चर्चा में रह चुके हैं, पर क्या आपको पता है राखी अपने एक्स-बॉयफ्रेंड अभ‍िषेक अवस्थी को थप्पड़ मारने को लेकर भी सुर्ख‍ियां बटोर चुकी हैं. 

  • 2/8

राखी सावंत और अभ‍िषेक अवस्थी की मुलाकात रियलिटी शो 'राखी का स्वयंवर' में हुआ था. इसके बाद दोनों की सगाई भी हुई, लेक‍िन शो खत्म होने के कुछ समय बाद दोनों के रिश्ते में खटास आने लगी. 

  • 3/8

अभ‍िषेक से नाराज राखी ने उनसे बात बंद कर दी थी, तो उन्हें मनाने के लिए अभ‍िषेक ने मीड‍िया का सहारा लिया. अभ‍िषेक अवस्थी वैलेन्टाइन्स डे के दिन राखी सावंत के घर फूलों का गुलदस्ता लिए पहुंच गए. 
 

Advertisement
  • 4/8

इतना ही नहीं उन्होंने अलग-अलग चैनल्स को भी अपने साथ ले लिया. लेक‍िन जब वे राखी से माफी मांगने लगे तो राखी ने सबके सामने उन्हें थप्पड़ मार दिया. गुस्से में नाराज बैठीं राखी ने एक के बाद एक अभ‍िषेक को दो-तीन थप्पड़ कैमरे के सामने ही जड़ दिए. 

  • 5/8

हालांकि अभ‍िषेक फ‍िर भी राखी को मनाने में लगे रहे और अंत में राखी मान गईं. उन्होंने अभ‍िषेक को माफ कर दिया और दोबारा पैचअप कर लिया. थप्पड़ मारने वाला राखी का यह मामला काफी दिनों तक सुर्ख‍ियों में बना रहा. एक्ट्रेस ने कई इंटरव्यूज में इसपर बात भी की है.  

  • 6/8

राखी और अभ‍िषेक साल 2006 में रिलेशनश‍िप में थे. इस दौरान उन्होंने 'नच बल‍िए' और 'पति-पत्नी और वो' में भी पार्टीस‍िपेट किया था. तीन साल तक एक-दूसरे के साथ रहे राखी और अभ‍िषेक ने बाद में ब्रेकअप कर लिया. बाद में अभ‍िषेक अवस्थी ने इंडस्ट्री से ताल्लुक ना रखने वाली अंक‍िता गोस्वामी से शादी कर ली. 

Advertisement
  • 7/8

वहीं राखी सावंत के प्रेजेंट की बात करें तो उन्होंने भी दिसंबर 2018 में शादी कर ली थी. उनके पति का नाम रितेश है. हालांकि राखी के पति रितेश आज तक कभी सामने नहीं आए हैं और राखी के साथ उनकी एक भी तस्वीर नहीं है. ऐसे में उनके शादीशुदा होने पर कई बार सवाल भी उठ चुके हैं. 

  • 8/8

बिग बॉस 14 में राखी सावंत कई बार अपनी मैरिड लाइफ के कई पहलुओं पर खुलासा कर चुकी हैं. शो में उन्हें अभ‍िनव शुक्ला बहुत पसंद हैं. वे खुलकर अभ‍िनव के लिए अपने प्यार का इजहार भी करती हैं और उनका ध्यान खींचने का हर तैंतरा अपनाती नजर आती हैं.  

Advertisement
Advertisement