Advertisement

टीवी

राखी सावंत का खुलासा, मैं चोरी करती हूं, कई बार शैंपू-टॉवेल पर साफ किया हाथ

aajtak.in
  • 07 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 4:19 PM IST
  • 1/9

राखी सावंत की कंट्रोवर्सीज किसी से छुपी नहीं है. बॉलीवुड से लेकर टेलीव‍िजन तक में हर कोई उनके कारनामों से वाक‍िफ है. अब बिग बॉस 14 में वे चैलेंजर के तौर पर एंटर हुई हैं. आते ही शो में उनके ड्रामे और बातें शुरू हो गई. राखी के बाद अर्शी खान शो में आई. अर्शी के आते ही राखी के कई पोल खुल गए. कुछ राज तो ऐसे हैं जिन्हें राखी ने भी स्वीकार किया.  
 

  • 2/9

दरअसल, राखी और अर्शी के लिए शो में एक 'फ्रेनेमी' नाम का गेम रखा जाता है. इस गेम में दोनों को सच बोलना होता है, जो झूठ कहेगा उसे थप्पड़ लगता है. इस थप्पड़ के डर से राखी ने अर्शी के कई सवालों का सच सच जवाब दिया.  
 

  • 3/9

सवालों के बीच में ही अर्शी ने राखी के बारे में कहा कि राखी को चोरी करने की आदत है. वो जब भी इवेंट्स में उनके साथ जाती थीं तो वहां से शैंपू, कंड‍िशनर, तौलिया, बेडशीट, कंघा सब कुछ बैग में चोरी कर ले आती थीं.  
 

Advertisement
  • 4/9

राखी थप्पड़ के डर से सच बोल देती हैं. वो कहती हैं- 'हां मैं चोरी करती हूं. मैं होटल का इतना बिल भरती हूं तो एक टॉवल लेना तो जरूरी है ना.'
 

  • 5/9

टॉवल चोरी करने की बात पर राखी ने हामी भरी पर शैंपू-कंड‍िशनर चोरी करने वाली बात पर राखी मना कर गईं. वो इशारे से कंड‍िशनर की क्वांट‍िटी बताते हुए कहती हैं- 'इतना सा कंड‍िशनर देते हैं इसमें क्या चुराउंगी'. 
 

  • 6/9

चोरी करने के आरोप के अलावा अर्शी ने राखी पर झूठ बोलने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि राखी दुनिया के सामने सच्ची बनने की कोश‍िश करती हैं पर है सबसे बड़ी झूठी. अर्शी ने कहा कि राखी अपनी शादी के बारे में बहुत झूठ बोलती हैं.

Advertisement
  • 7/9

अर्शी ने पूछा- 'आपने अपनी जिंदगी में कितनी शाद‍ियां की है. इस पर राखी ने कहा- 'मेरा पति मिस्टर इंड‍िया है. है पर नहीं है'. 'मैंने चार शाद‍ियां की है, तीन सलमान सर की सुरक्षा कर रहे हैं और जो एक है वो जिंदा है'. 
 

  • 8/9

राखी का यह गोलमोल जवाब सुन अर्शी ने कहा- 'मतलब है'. राखी ने इशारों में अपनी शादी का अधूरा सच कह द‍िया. अब राखी का यह जवाब या तो मजाक था या सच, यह तो वही बता सकती हैं.
 

  • 9/9

बता दें राखी और अर्शी ने आते ही शो में एंटरटेनमेंट का तड़का लगा दिया है. शो के अंदर इनके बीच कितनी लड़ाई होगी या फिर कितनी दोस्ती दिखेगी, यह तो आने वाले दिनों में पता चलेगा.  
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement