Advertisement

टीवी

राखी से राहुल महाजन तक, कंट्रोवर्सी के किंग रहे 6 सेलेब्स, क्या पलटेगा सीन?

aajtak.in
  • 07 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:34 PM IST
  • 1/7

बिग बॉस 14 में छह पुराने धुरंधरों की एंट्री हो गई है. इनमें राखी सावंत, कश्मीरा शाह, अर्शी खान, राहुल महाजन, विकास गुप्ता और मनु पंजाबी शामिल हैं. सभी शो के मंझे हुए ख‍िलाड़ी हैं. उनके आने से शो में पहले ही दिन काफी एंटरटेनमेंट दिखा, तो आगे आने वाले दिनों में क्या ये छह धुरंधर सीन पलट देंगे यह देखना दिलचस्प होगा. आइए जानें शो के इन छह चैलेंजर्स के कुछ मशहूर कंट्रोवर्सी के बारे में.  

  • 2/7

साल 2016 में पाकिस्तान के एक मदरसा के मुफ्ती ने अर्शी खान के ख‍िलाफ फतवा निकाला था.  ये फतवा उन्होंने इसल‍िए निकाला क्योंकि अर्शी ने हिजाब के साथ बिकिनी पहने और उसके बाद बुर्के में भी अपनी तस्वीरें फेसबुक पर शेयर की थी. इसी मामले पर पाकिस्तान में बवाल मच गया था.   

  • 3/7

मास्टरमाइंड विकास गुप्ता अपनी पर्सनल लाइफ के कारण सुर्ख‍ियां बटोर चुके हैं. टीवी सीरियल कसौटी जिंदगी की...शो के एक्टर पार्थ समथान संग रिलेशनश‍िप को लेकर विकास हेडलाइन्स में रह चुके हैं. बात तब बढ़ी जब पार्थ ने विकास पर शोषण का आरोप लगाया और उसके ख‍िलाफ थाने में श‍िकायत दर्ज की. पार्थ का आरोप था कि विकास के कुछ शोज में काम करने के उन्हें पैसे नहीं दिए गए और उन्हें बार-बार कर‍ियर खराब करने की धमकी दी जाती है. 

Advertisement
  • 4/7

राखी सावंत वैसे तो कंट्रोवर्सी क्वीन हैं, पर उनके कुछ कंट्रोवर्सीज बेहद चर्च‍ित रहे हैं. 2006 में राखी ने सिंगर मीका सिंह पर जबरदस्ती किस करने का आरोप लगाया था. उन्होंने मीका के ख‍िलाफ श‍िकायत दर्ज की थी. बाद में मीका ने मीट ब्रदर्स के साथ इस मामले पर गाना भी बना डाला.  

  • 5/7

राहुल महाजन के विवाद भी काफी चर्चा में रहे हैं. बिग बॉस के बाद 2010 में रियलिटी शो 'राहुल दुल्हन‍िया ले जाएंगे' में डिंपी गांगुली से उनकी मुलाकात हुई और फिर शादी भी हुई. यहां तक तो ठीक था पर शादी के कुछ ही समय बाद ही डिंपी ने राहुल पर शोषण का आरोप लगाया था. डिंपी के मुताबिक राहुल उनके साथ मारपीट करता था. यह खबर काफी दिनों तक सुर्ख‍ियों में रही थी. 

  • 6/7

कश्मीरा के मशहूर विवादों में से एक उनके पति कृष्णा अभ‍िषेक और एक्टर गोव‍िंदा से जुड़ा है. दरअसल, कश्मीरा ने सोशल मीड‍िया पर एक पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने पैसों के लिए नाचने वाले लोगों पर तंज कसा था. कश्मीरा की यह पोस्ट गोव‍िंदा और उनकी पत्नी सुनीता को अच्छी नहीं लगी. इसके बाद से दोनों पर‍िवारों के बीच मनमुटाव शुरू हो गया. एक ओर कश्मीरा और कृष्णा कई बार इसपर सफाई दे चुके हैं, दूसरी ओर कृष्णा के मामा एक्टर गोव‍िंदा इस विवाद पर बोलने से बचते नजर आए हैं. 

Advertisement
  • 7/7

बिग बॉस 10 के कंटेस्टेंट रह चुके मनु पंजाबी भी कंट्रोवर्सी में घ‍िर चुके हैं. बिग बॉस 10 के दौरान अपनी को-कंटेस्टेंट मोनालिसा संग मनु की अच्छी बॉन्ड‍िंग हो गई थी. उनके बीच बढ़ती नजदीक‍ियों को देख मनु की गर्लफ्रेंड नाराज हो गई थीं. उनके ब्रेकअप की चर्चा होने लगी थी. पर बाद में मनु ने ब्रेकअप की खबरों का खंडन क‍िया था. 

Advertisement
Advertisement