कंट्रोवर्सी क्वीन के नाम से पहचानी जाने वाली राखी सावंत जब पिछले साल बिग बॉस 14 में आईं तो फैंस ने उनका नाम स्वीट राखी रख दिया. बिग बॉस 14 में फैंस को एक नई राखी सावंत दिखाई दीं, जो बहुत ज्यादा एंटरटेनिंग और सबका ध्यान रखने वाली थीं. शो में राखी ने अपने पति को लेकर कई बड़े खुलासे किए थे, जिसे सुनकर देशभर के लोग हैरान रह गए थे.
HT में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, राखी ने अपने पति के बारे में कहा कि रितेश को अगर अच्छे पैसे मिले तो वो बिग बॉस में शामिल होने के लिए मान जाएंगे. राखी ने यह भी बताया कि उनके पति में बहुत ज्यादा ईगो है, जिसे सिर्फ सलमान खान और बिग बॉस ही कंट्रोल कर सकते हैं.
एक इंटरव्यू में राखी ने कहा कि उन्होंने बिग बॉस के मेकर्स से सिफारिश की है कि रितेश को कनाडा से बुलाएं और उनके साथ शो में हिस्सा लेने के लिए अप्रोच करें.
राखी ने कहा, "मेरे हसबैंड में बहुत ज्यादा ईगो है. सिर्फ सलमान खान सर और बिग बॉस ही उनका लेवल नीचे ला सकते हैं. बिग बॉस में जाने के बाद कई लोगों का दिमाग सही जगह पर आ गया है."
राखी का कहना है कि उनके हसबैंड बिग बॉस में शामिल होने के लिए जरूर मान जाएंगे. राखी ने कहा, "पैसा फेंक, तमाशा देख." हर कोई पैसे के लिए काम करता है. अगर बिग बॉस अच्छा ऑफर देंगे तो वो क्यों नहीं जाएंगे?
बता दें कि बिग बॉस 14 में राखी सावंत ने खुलासा किया था कि उनके पति पहले से ही शादीशुदा हैं. राखी ने यह भी कहा था कि उनसे शादी होने तक उनके पति ने अपनी पहली शादी और फैमिली की बात छिपाई थी.
राखी सावंत ने यह भी दावा किया था कि साल 2019 में शादी के बाद से उनके पति एक बार भी उनसे नहीं मिले हैं. राखी ने शो के जरिए अपने पति से रिक्वेस्ट की थी कि वो सबके सामने आ जाएं और उन्हें एक्सेप्ट कर लें. हालांकि, अभी तक ऐसा नहीं हो पाया है.
फोटो क्रेडिट-@rakhisawant2511