Advertisement

टीवी

BB: शमिता की गर्दन पर राकेश ने बनाया टैटू-दी मसाज, KISS के बाद 'इश्क वाला लव' पर रोमांटिक डांस

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 3:17 PM IST
  • 1/10

लड़ाई- झगड़ों और तमाम ड्रामा के बाद बिग बॉस के घर में बीते दिन काफी प्यार नजर आया. दरअसल, बिग बॉस ने सभी कंटेस्टेंट्स को एक टास्क दिया था, जिसमें घर के सभी लड़कों को अपने कनेक्शन लड़कियों को स्पेशल महसूस कराना था. 

  • 2/10

टास्क में सभी लड़कों ने बहुत अच्छी तरह लड़कियों की खातिर की. उनका मेकअप भी किया. वहीं शो के सबसे अडोरेबल कनेक्शन शमिता शेट्टी और राकेश बापट की भी इस टास्क में खास बॉन्डिंग दिखाई दी. 

 

 

  • 3/10

शमिता को स्पेशल फील कराने के लिए राकेश ने पहले तो शमिता को फुट मसाज दी. इसके बाद उन्होंने शमिता की नेक पर एक बहुत ही खूबसूरत टैटू भी बनाया.

Advertisement
  • 4/10

शमिता को स्पेशल फील कराने का सिलसिला यहीं तक ही नहीं थमा. इसके बाद राकेश ने शमिता को शोल्डर मसाज और बैक मसाज भी दी. 

  • 5/10

टास्क के लास्ट में सभी कनेक्शन को डांस भी करना था. इस डांस में शमिता और राकेश की केमिस्ट्री ने पूरी महफिल लूट ली. इश्क वाला लव सॉन्ग पर राकेश संग शमिता का रोमांटिक डांस फैंस को खूब पसंद आया. 

 

  • 6/10

बता दें कि हर गुजरते दिन के साथ शमिता शेट्टी और राकेश बापट का कनेक्शन गहरा हो रहा है. घर में कई कंटेस्टेंट्स को लगता है कि उनके बीच लव कनेक्शन शुरू होने लगा है. 

Advertisement
  • 7/10

टास्क से पहले शमिता शेट्टी गार्डन एरिया में रोते हुए नजर आई थीं. तब नेहा भसीन ने उन्हें चुप कराया और कहा कि वो रोते हुए भी काफी सुंदर लगती हैं. इसके बाद शमिता को रोता देखकर राकेश ने उन्हें प्यार से गले लगा लिया. 

 

 

 

  • 8/10

इससे पहले शो में शमिता शेट्टी अपने कनेक्शन राकेश बापट से किस की डिमांड करती हुई भी देखी गई थीं, जिसके बाद राकेश ने शमिता को चीक पर किस किया. राकेश और शमिता की बॉन्डिंग देखकर नेहा ने भी कहा बहुत क्यूट.

  • 9/10

शो में राकेश और शमिता एक दूसरे से काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. दोनों की बॉन्डिंग हर दिन स्ट्रॉन्ग हो रही है. राकेश और शमिता हमेशा ही एक दूसरे के सपोर्ट में खड़े रहते हैं. फैंस को भी दोनों को प्यार भरा क्यूट रिश्ता काफी पसंद आ रहा है. 
 

Advertisement
  • 10/10

फोटो क्रेडिट- शमिता शेट्टी-राकेश बापट इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement