Advertisement

टीवी

मालदीव में टीवी की बहू Rashmi Desai का फोटोशूट, तस्वीरें वायरल

aajtak.in
  • मुंबई,
  • 01 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:05 PM IST
  • 1/9

टीवी इंडस्ट्री की बहू रश्मि देसाई असल जिंदगी में काफी ग्लैमरस हैं. सोशल मीडिया पर रश्मि अक्सर अपनी तस्वीरें अपलोड करतीं रही हैं. इन दिनों रश्मि मालदीव के एक्सॉटिक लोकेशन में हैं. जहां से उन्होंने कई Sizzling तस्वीरें अपलोड की हैं. एक पोस्ट में रश्मी वाइट बिकनी पहन इंटरनेट के टेंप्रेचेर को बढ़ातीं नजर आ रही हैं. 

  • 2/9

इस तस्वीर में रश्मि मालदीव के किसी खूबसूरत से पूल में ब्रेकफास्ट इंजॉय करतीं नजर आ रही हैं. तरह-तरह के पोज में रश्मि ने इन तस्वीरों को शेयर किया है. कैप्शन में रश्मि ने लिखा है, Aqua-Holic.. तस्वीरों को देख रश्मि के कई को-स्टार्स खुद को कमेंट करने से रोक नहीं पाए. टीवी एक्टर नकुल मेहता एक फनी कमेंट करते हुए लिखते हैं, खा लो यार, वरना ठंडा हो जाएगा. 

  • 3/9

अपनी ग्रेसफुल स्टाइलिंग के लिए पहचानीं जाने वालीं रश्मि ने फ्लोरल प्रिंटेड ग्रीन को-ऑर्ड सेट में कहर ढातीं नजर आ रही हैं. उन्होंने टॉप प्लन्जिंग नेकलाइन और बैगी स्लीव्स को फ्रील स्कर्ट के साथ कैरी किया है. इस लुक के साथ रश्मि ने कई चंकी जूलरी कैरी की है.

Advertisement
  • 4/9

ट्रेंडी ब्रेसलेट और स्लीक गोल्डन चेन के साथ लूप ईयररिंग्स का टचअप दिया है. इस लुक को कंपलीट कर रहा है रश्मि का येलो स्लींग बैग. 

  • 5/9

पिछले कुछ समय में रश्मि ने इंस्टाग्राम में अपने कई फोटो शूट्स शेयर किए हैं. उनकी हर तस्वीर में एक अलग और डिफरेंट स्टाइलिंग की साफ झलक दिख रही है. इस तस्वीरों में गिले बालों के साथ रश्मि का रेड लिप शेड और सिल्वर ब्लू आईलाइनर में उनका वेट स्मोकि लुक काफी निखर कर सामने आया है. 

 

  • 6/9

रश्मि की इन ग्लैमरस तस्वीरों को देखकर यह यकीन करना मुश्किल होगा कि ये वही टीवी की बहू है, जो अक्सर ट्रेडिशनल अवतार में नजर आती हैं. 

Advertisement
  • 7/9

ब्लैक बिकनी में पोस्ट की गई इस तस्वीर में रश्मि का यूनिक कैप्शन फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. रश्मि लिखती हैं, “Don’t be eye candy, be soul food.” 

  • 8/9

लुक चाहे ग्लैमरस हो या ट्रेडिशनल अटायर की, रश्मि ने खुद को बहुत ही ग्रेसफुली कैरी किया है. रश्मि के हर लुक को उनके फैंस किलर मानते हैं. यही वजह है कि वे जो भी तस्वीरें शेयर करती हैं, फैंस कमेंट्स के जरिए उनपर प्यार की बरसात करते हैं. 

  • 9/9

रश्मि के वर्कफ्रंट की बात करें, तो हाल में उन्होंने डिजीटल डेब्यू किया था. असल मर्डर केस पर आधारित इस फिल्म में रश्मि दमदार भूमिका निभातीं नजर आई थीं. इसके अलावा रश्मि के दो और डिजि‍टल प्रोजेक्ट्स हैं. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement