प्रिंस नरूला संग युविका चौधरी: प्रिंस नरूला रियलिटी शो बिग बॉस 9 में नजर आए थे. इस सीजन में घर के बाकी सदस्यों के मुकाबले प्रिंस की ज्यादा फैन फॉलोइंग थी. उन्होंने सीजन में नोरा फतेही को लुभाने की कोशिश की थी. लेकिन असफल रहे. आखिरकार प्रिंस को शो के दौरान युविका से प्यार हो गया था. उन्होंने शो में दिल के आकार की रोटी बनाकर युविका को प्रपोज किया. जिसको देख युविका ने भी हामी भर दी. बता दें शो खत्म होने के बाद प्रिंस और युविका ने शादी करली.
कुशाल टंडन संग गौहर खान: कुशाल टंडन और गौहर खान बिग बॉस 7 के सीजन में एक साथ नजर आए थे. दोनों ने एक दूसरे को घर के अंदर से ही डेट करना शुरू कर दिया था. बता दें कि शुरुआत के दिनों में दोनों के बीच खूब लड़ाई देखने को मिली, लेकिन थोड़े समय बाद वे एक दूसरे के करीब आ गए. उस सीजन में वे काफी मजबूत कपल में से एक था. शो के खत्म होने के बाद भी दोनों एक दूसरे के साथ थे. लेकिन कुछ समय बाद दोनों एक दूसरे से अलग हो गए.
राहुल महाजन संग पायल रोहतगी: राहुल और पायल बिग बॉस सीजन 2 में एक साथ नजर आए थे. दोनों को एक-दूसरे के बेहद करीब देखा गया था. दोनों का पूल टास्क ने भी काफी सुर्खियां बटोरी थीं. वहीं कुछ समय बाद राहुल ने मोनिका बेदी से नजदीकियां बढ़ाने के बाद उन्हें प्रपोज किया. हालांकि, उन्होंने राहुल को मना कर दिया. बता दें शो के बाद राहुल अब तक 3 शादियां कर चुके हैं.
अश्मित पटेल संग वीना मालिक: अश्मित और वीना को एक साथ बिग बॉस के सीजन 4 में देखा गया था. इस सीजन में अश्मित पटेल और वीना मलिक की केमिस्ट्री खूब देखने को मिली. शो के दौरान दोनों एक दूसरे के इतने करीब आ गए थे कि शो के होस्ट सलमान खान को समझाना पड़ा कि ये एक पारिवारिक शो है. हालांकि, घर से बाहर आने के बाद दोनों का रिश्ता किसी दिशा में आगे नहीं बढ़ा.
उपेन पेटल संग करिश्मा तन्ना: बिग बॉस सीजन 8 में उपेन पटेल और करिश्मा तन्ना के रिश्ते ने भी काफी सुर्खियां बटोरीं. दोनों एक दूसरे को काफी पसंद करते थे. दोनों के फैंस एक दूसरे को अपने वोटिंग्स द्वारा बेहद प्यार भी देते थे. बता दें बिग बॉस के घर से दोनों का अफेयर शुरू हुआ. वहीं साल 2016 में इनका ब्रेकअप हो गया.
अली मर्चेंट संग सारा खान: बिग बॉस सीजन 4 में सारा खान और अली मर्चेंट भी इस शो का हिस्सा थे. शो के दौरान सारा खान और अली मर्चेंट ने शादी करने का फैसला लिया. दोनों ने शो में ही पूरे रीति-रिवाज़ के साथ एक-दूसरे से शादी कर ली. लेकिन शो के खत्म होने के बाद दोनों ने अपने बयान से सबको चौंका दिया. दोनों ने कहा ये सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट था ये कोई हमारे मन की शादी नहीं थी.
गौतम गुलाटी और डायंड्रा सॉरेस: गौतम और डायंड्रा को बिग बॉस के सीजन 8 में एक साथ देखा गया. बिग बॉस 8 का वह किस्सा कोई नहीं भूल सकता, जब गौतम गुलाटी की किसी बात से नाराज डायंड्रा सॉरेस ने सभी घरवालों के सामने उन्हें किस कर लिया था. हालांकि गौतम की तरफ से डायंड्रा के दिल में कुछ ऐसा नहीं था. लेकिन डायंड्रा गौतम के बारे में काफी कुछ सोचती थी.
पुनीष शर्मा संग बंदगी कालरा: बिग बॉस सीजन 11 अपनी फीमेल कंटेस्टेंट के लिए बेहद ही चर्चित था. हिना खान और शिल्पा शिंडे जैसे कंटेस्टेंट शो में वीमेन पावर का जलवा दिखती नजर आईं. तो वहीं शो में बंदगी और पुनीष का रोमांस देखने को मिला. दोनों कुछ इस कदर एक दूसरे में खोए थे, कि शो के होस्ट सलमान खान को चैनल से उनके कोजी मोमेंट्स को टीवी पर ना दिखाने के लिए रिक्वेस्ट करना पड़ा था.