Advertisement

टीवी

आशा नेगी से ब्रेकअप के बाद किसे डेट कर रहे हैं ऋत्विक! देखें पोस्ट

aajtak.in
  • 17 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 6:41 PM IST
  • 1/8

टीवी कपल ऋत्व‍िक धनजानी और आशा नेगी के ब्रेकअप की खबर, उनके फैंस के लिए बेहद शॉक‍िंग था. लेक‍िन अब जो खबर है उससे फैंस को एक और झटका लग सकता है. खबर है कि ऋत्व‍िक धनजानी खतरों के ख‍िलाड़ी 8 फेम मोन‍िका डोगरा को डेट कर रहे हैं. दोनों की मुलाकात, खतरों के ख‍िलाड़ी 8 के सेट पर हुई थी. 
 

  • 2/8

पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक ऋत्व‍िक और मोन‍िका पिछले कुछ महीनों से डेट‍िंग पर हैं. उनके रिलेशनश‍िप को लेकर वैसे तो कोई खुलासा नहीं हुआ है, लेक‍िन हाल ही में मोन‍िका की एक पोस्ट भी उनके बीच पनपती गहरी बॉन्ड‍िंग की ओर इशारा कर रही है.
 

  • 3/8

मोन‍िका ने ऋत्व‍िक के साथ कुछ कैंड‍िड फोटोज शेयर किए हैं. वे लिखती हैं- 'KKK8 के दौरान ऋत्व‍िक और मेरी बहुत अच्छी दोस्ती हो गई थी. पूरे सीजन के दौरान वह मेरे साथ खड़ा रहा, जब भी मैं डर जाती थी या हार मान लेती थी. हम जब मन करता तब डांस करते और जब ध्यान लगाना होता तो वो भी करते'. मोन‍िका ने इस पोस्ट में एक फनी इंसीडेंट भी बताया है.
 

Advertisement
  • 4/8

मोन‍िका ने आगे लिखा- 'सालों बाद हो सकता है कि हम ऐसे ना घूमे लेक‍िन मैं इतना जरूर कह सकती हूं कि ये इंसान मेरी जिंदगी में रोशनी बनकर आया है. मैं पहले उसे ज्यादा नहीं जानती थी पर अब में दावे से कह सकती हूं कि वह बेहतरीन एक्टर है'. 
 

  • 5/8

वैसे मोन‍िका ने इस पोस्ट में ऋत्व‍िक संग अपने प्रोजेक्ट का भी हिंट दिया है. उन्होंने लिखा है- 'मैं उसके साथ काम करने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं.' इस नोट के अंत में उन्होंने लिखा- 'मेरे लिए लड़ने के लिए थैंक्यू, आई लव यू'. 
 

  • 6/8

वहीं बात करें ऋत्व‍िक और उनकी एक्स-गर्लफ्रेंड एक्ट्रेस आशा नेगी की, तो दोनों ने 6 साल के रिलेशन के बाद ब्रेकअप कर लिया. उनकी जोड़ी फैंस के बीच बहुत पॉपुलर थी, पर अचानक उनके ब्रेकअप की खबर सुन सभी हैरान रह गए. 
 

Advertisement
  • 7/8

दोनों ने अपने ब्रेकअप के कारण नहीं बताए पर इस बात को जरूर माना क‍ि अब वे साथ नहीं हैं. हालांकि वे अभी भी अच्छे दोस्त हैं. 
 

  • 8/8

बर्थडे और प्रोजेक्ट रिलीज के समय, दोनों ने सोशल मीड‍िया पर एक-दूसरे को शुभकामनाएं दी थी. खैर, मोन‍िका और ऋत्व‍िक की यह केमिस्ट्री आख‍िर एक्टर के लाइफ के नए चैप्टर की है या फिर कोई वर्क प्रोजेक्ट, यह तो समय आने पर ही पता चलेगा. 
 

Advertisement
Advertisement