Advertisement

टीवी

बिग बॉस ने टूटने से बचाया रुबीना-अभिनव का रिश्ता, मना रहे शादी के 3 साल का जश्न

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 जून 2021,
  • अपडेटेड 1:02 PM IST
  • 1/8

टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक और एक्टर अभिनव शुक्ला इंडस्ट्री के मोस्ट फेवरेट कपल्स में से एक हैं. दोनों को साथ में बिग बॉस 14 में देखा गया, जहां उनकी जोड़ी को फैंस ने भरपूर प्यार मिला. 

  • 2/8


21 जून को उनकी वेडिंग एनिवर्सरी है. इस खास मौके पर दोनों साथ में नहीं हैं. अभिनव शुक्ला शो खतरों के खिलाड़ी के लिए साउथ अफ्रीका के केपटाउन में हैं. तो वहीं रुबीना मुंबई में शो शक्ति की शूटिंग कर रही हैं. 

  • 3/8

मैरिज एनिवर्सरी के मौके पर रुबीना, अभिनव को काफी मिस कर रही हैं. उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, इसमें अभिनव शुक्ला के कई वीडियोज हैं. 

Advertisement
  • 4/8

इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा- तुम मेरी ताकत हो, तुम मेरी कमजोरी हो. तुम मेरा उजाला हो, तुम मेरा अंधेरा हो. तुम तूफान हो, तुम शांति हो. मैं तुम्हारे साथ हर गुजरते दिन के साथ धन्य महसूस करती हूं. हमारे पागलपन को एंजॉय करती हूं.love you Ma munchkin.

  • 5/8


रुबीना को शो छोटी बहू से फेम मिला. इस शो में अभिनव शुक्ला भी थे. हालांकि, उस वक्त दोनों के बीच कुछ खास बातचीत नहीं थी. इसके बाद में एक गणपति पूजा में रुबीना और अभिनव दोनों मिले. जहां अभिनव रुबीना को अपना दिल दे बैठे थे.
 

  • 6/8


कपल ने 2015 में एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था. 2018 ने कपल ने शादी कर ली थी. उनकी शादी किसी फेयरीटेल वेडिंग से कम न थी. 

Advertisement
  • 7/8

शादी के कुछ समय बाद दोनों के बीच तनाव भी हुआ. उनकी शादी टूटने की कगार पर पहुंच गईं.

  • 8/8

हालांकि, उन्होंने फिर साथ में बिग बॉस के घर में एंट्री ली और यहां दोनों ने एक बार फिर अपने रिश्ते को सुधारने की कोशिश की और सारे गिले-शिकवे भुला कर फिर से एक साथ हो गए.

फोटोज- रुबीना दिलैक इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement