टीवी के फेमस कपल रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला बिग बॉस 14 में शिरकत करने वाले हैं. शो में दोनों की रियल लाइफ केमिस्ट्री देखने के लिए फैंस एक्साइटेड हैं. रुबीना और अभिनव दोनों ही टीवी का बड़ा नाम हैं. ऐसे में हर कोई ये जरूर जानना चाहेगा कि वे बिग बॉस में स्टे के लिए कितनी फीस ले रहे हैं.
सूत्र के मुताबिक, रुबीना-अभिनव को बतौर कपल 5 लाख रुपये दिए जाएंगे. साथ ही वे बिग बॉस 14 में कम से कम 40 दिनों तक स्टे करेंगे. रुबीना का वाइब्रेंट नेचर और अभिवन का शांत अंदाज एक कपल के तौर पर फैंस को एंटरटेन करेगा.
बता दें, रुबीना और अभिनव ने दो साल पहले शादी की थी. लॉकडाउन के दौरान दोनों ने हिमाचल में वैकेशन मनाया. हिमाचल रुबीना का होमटाउन है.
सूत्र ये भी बताते हैं कि रुबीना को पहले सीरियल जग जननी मां वैष्णो देवी के लिए अप्रोच किया गया था. रुबीना ने अपना लुक टेस्ट भी दिया था. लेकिन बाद में किन्हीं वजहों से परिधि शर्मा को साइन कर लिया गया.
कहा गया कि रुबीना ने बिग बॉस 14 की वजह से माइथोलॉजिकल शो को नहीं किया. अब फैंस को रुबीना और अभिनव की जोड़ी टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शो में देखने को मिलेगी.
रुबीना दिलैक को सीरियल 'छोटी बहू ' में राधिका के किरदार से लोकप्रियता मिली. ये रुबीना का डेब्यू शो था. अविनाश सचदेव संग रुबीना की जोड़ी को काफी पसंद किया गया. छोटी बहू के बाद रुबीना 'पुनर्विवाह ' और 'जिनि और जुजु' जैसे शोज में दिखीं.
छोटी बहू के बाद रुबीना को फिर से पॉपुलर बनाया 'शक्ति- अस्तित्व के एहसास की ' ने. इस शो में रुबीना ने किन्नर का रोल अदा किया था. लीप के बाद रुबीना ने ये शो छोड़ दिया था. रुबीना की एक्टिंग फैंस को काफी पसंद आती हैं.
वे बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट रहीं सृष्टि रोडे कीअच्छी दोस्त हैं. दोनों ने सीरियल पुनर्विवाह में काम किया था. इस शो के बाद से उनकी दोस्ती और भी मजबूत हो गई. दोनों साथ में तस्वीरें भी शेयर करते हैं.
वहीं रुबीना के पति अभिनव शुक्ला की बात करें तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत सीरियल जर्सी न .10 से की थी. फिर अभिनव जाने क्या बात हुई, दिया- बाती जैसे शोज में दिखे. अभिनव फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. लेकिन उनके हाथ खास सफलता नहीं लगी. अभिनव रियल लाइफ में काफी एडवेंचर्स हैं.
(PHOTOS: Rubina Dilaik and Abhinav Shukla Instagram)