टीवी के मोस्ट एडोरेबल कपल रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला केरल में वेकेशन पर हैं. रुबीना दिलैक के जन्मदिन को सेलिब्रेट करने के लिए कपल केरल गया है. रुबीना ने इंस्टा पर वेकेशन की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं.
ये तस्वीर केरल की खूबसूरती बयां करती है. बैकग्राउंड में बैकवॉटर, नारियल के पेड़, ग्रीनरी एक परफेक्ट सीनिक व्यू दे रहे हैं. नाव पर बैठीं रुबीना दिलैक पोज दे रही हैं.
फोटो में रुबीना अपनी दोस्त बेनाफ संग पोज दे रही हैं. बेनाफ और रुबीना की ये फोटो शानदार है. रुबीना की इन तस्वीरों पर फैंस हार्ट और फायर इमोजी पोस्ट कर रहे हैं. रुबीना का फोटो में स्टाइलिश अवतार देखने को मिलता है.
रुबीना और अभिवन के साथ वेकेशन पर एक्टर बेनाफ Dadachandji और उनका परिवार भी मौजूद है. बेनाफ और रुबीना काफी अच्छे दोस्त हैं. दोनों को कई बार साथ में देखा गया है.
रुबीना ने वेकेशन की तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- Kerala you have my ♥️. तस्वीरों में रुबीना और अभिनव बैकवॉटर्स में बोटिंग पर निकले हैं. दोनों केरल के खूबसूरत नजारों का मजा ले रहे हैं.
अपनी दोस्त और उनके पति, बच्चे के साथ रुबीना अभिनव इस तस्वीर में नजर आ रहे हैं. रुबीना ने केरल में अपना 34वां जन्मदिन मनाया. कपल इससे पहले गोवा वेकेशन पर गया था. गोवा में रुबीना का ग्लैमरस अवतार दिखा था.
रुबीना इस वेकेशन पर आकर कितनी खुश हैं इसका अंदाजा उनकी तस्वीरें देखकर लगाया जा सकता है. रुबीना अभिनव साथ में कपल गोल्स दे रहे हैं. फोटोज में वे आसपास के नजारों को एंजॉय करते दिखे.
अभिनव इन दिनों रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 11 में नजर आ रहे हैं. अभिनव को शो में काफी पसंद किया जा रहा है. वहीं रुबीना सीरियल शक्ति में काम कर रही हैं. वे बिग बॉस 14 की विनर रही हैं.
तस्वीरें- रुबीना दिलैक इंस्टाग्राम