Advertisement

टीवी

दुल्हन बनीं Rubina Dilaik, सेहरा बांधे Abhinav Shukla को देखा क्या? शेयर की शादी की तस्वीरें

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 जून 2022,
  • अपडेटेड 3:45 PM IST
  • 1/10

बॉसलेडी रूबीना दिलैक की 21 जून को सालगिरह है. अभिनव शुक्ला संग उनकी शादी 2018 में हुई थी. कपल की हैप्पली मैरिड लाइफ को 4 साल पूरे हो गए हैं. इस खास दिन को रुबीना अपने पति अभिनव संग शेयर नहीं कर पा रही हैं, क्योंकि वे साउथ अफ्रीका में खतरों के खिलाड़ी 12 की शूटिंग कर रही हैं. मगर सोशल मीडिया पर रुबीना ने पति पर जमकर प्यार लुटाया है.

  • 2/10

रुबीना ने इंस्टा पर अपनी शादी की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. एक बार फिर रुबीना को दुल्हन और अभिनव को दूल्हे के गेटअप में देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए रुबीना ने लिखा- हम. आज और हमेशा. अपनी पोस्ट में रुबीना ने हार्ट और एविल आई इमोजी बनाया है.

  • 3/10

रुबीना और अभिनव को फैंस और सेलेब्स एनिवर्सरी की ढेरों बधाई दे रहे हैं. फैंस का कहना है कि वे दोनों काफी स्पेशल हैं. फैंस दुआ कर रहे कि कपल की जिंदगी में ये प्यार हमेशा ही बना रहे. रुबीना-अभिनव की शादी की थ्रोबैक तस्वीरें वायरल हो रही हैं.

Advertisement
  • 4/10

रुबीना ने एक डांस वीडियो भी शेयर किया है. जिसमें वे अपने होमटाउन हिमाचल प्रदेश में पति संग क्वॉलिटी टाइम एंजॉय कर रही हैं. रुबीन और अभिनव वीडियो में नाटी डांस कर रहे हैं. साथ में डांस करते इस कपल के चेहरे की मुस्कान और केमिस्ट्री किसी का भी दिल जीत ले.
 

  • 5/10

शादी का मंडप, अभिनव का दूल्हे के गेटअप में डांस, रुबीना की शादी के वेन्यू में धमाकेदार एंट्री का सीन... ये तस्वीरें देखने लायक हैं. रुबीना ने एक फोटो शेयर की है जिसमें वे और अभिनव शुक्ला रिसेप्शन में डांस करते नजर आ रहे हैं.  इन थ्रोबैक फोटोज को देखने के बाद आप वाह बोले बिना नहीं रह पाएंगे.

  • 6/10

अपनी शादी के दिन रुबीना दिलैक बेहद खूबसूरत लगी थीं. रुबीना और अभिनव की जोड़ी साथ में खूब जमी थी. रुबीना दिलैक और अभिनव की शादी एक्ट्रेस के होमटाउन हिमाचल प्रदेश में धूमधाम से हुई थी. 
 

Advertisement
  • 7/10

कपल ने साथ में बिग बॉस 14 में पार्टिसिपेट किया था. इस शो ने दोनों की लव स्टोरी को नया ट्विस्ट दिया था. शो में रुबीना ने खुलासा किया था कि वे और अभिनव तलाक लेने वाले थे. उनका रिश्ता काफी समय से मुश्किलों से गुजर रहा था. तलाक के बारे में उन्होंने परिवार को भी नहीं बताया था.

  • 8/10

बिग बॉस 14 में कपल साथ में अपने रिश्ते को एक और मौका देने आया था. उनका ये फैसला सबसे बेस्ट साबित हुआ. सलमान  खान के रियलिटी शो ने दोनों के रिश्ते को और मजबूत किया. दोनों का एक दूसरे के लिए प्यार और गहरा हुआ. शो में रहते हुए रुबीना और अभिनव फिर से एक हुए और उन्होंने साथ में रहने का फैसला किया.
 

  • 9/10

हम तो यही दुआ करेंगे कि टीवी के इस फेमस कपल की ये जोड़ी यूं ही बने रहे. उनका प्यार हर दिन, हर पल परवान चढ़े और वे हमेशा हैप्पी मैरिड कपल बनकर रहें.

Advertisement
  • 10/10

Photos: Rubina Dilaik-abhinav shukla instagram

Advertisement
Advertisement