Advertisement

टीवी

कोरोना संक्रमण के बाद रुबीना दिलैक का बढ़ गया था 7 किलो वजन, लिखा 'बहुत मेहनत की लेकिन...'

aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 08 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:36 AM IST
  • 1/10

बिग बॉस 14 विनर और पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक इन दिनों अपनी प्रोफेशनल लाइफ में काफी बिजी हैं. एक्ट्रेस हमेशा से ही स्ट्रॉन्ग माइंडेड रही हैं. उन्होंने अपनी बोल्ड पर्सनालिटी को केवल बयानों ही नहीं बल्क‍ि अपने एक्शंस से भी जाह‍िर किया है. इस बीच उन्होंने एक पोस्ट साझा किया है जिसमें रुबीना ने कोरोना वायरस संक्रमण के बाद वेट गेन को लेकर बताया है. 

  • 2/10

रुबीना दिलैक मई महीने के आसपास कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई थीं. इस दौरान वे अपने घर में पेरेंट्स के नजदीक रहीं. रिकवरी के बाद वे काम पर तो लौट आईं पर उनके बॉडी में काफी चेंजेज आए जो एक्ट्रेस ने नोट‍िस किया. 

  • 3/10

वे लिखती हैं- 'मैं अपने आप से प्यार करना सीख रही हूं, इस एहसास के बाद कि परफेक्ट लीन बॉडी मुझे डिफाइन नहीं कर सकती...मैंने कोव‍िड रिकवरी के बाद 7 किलो वेट गेन कर लिया था जिस कारण मैं बहुत असहज और लो-कॉन्फ‍िडेंस महसूस करती थी. 50 किलो तक आने के लिए मैंने बहुत मेहनत की लेक‍िन...'

Advertisement
  • 4/10

'तो अब ये तस्वीरें मेरे खूबसूरत लोगों के लिए है, वेट का मतलब सबसे पहले अपनी सेहत होता है ना कि आपके लुक्स...अपने शरीर के प्रति दया रखें.'

  • 5/10

रुबीना के इस पॉज‍िट‍िव पोस्ट पर फैंस ने रिस्पॉन्ड किया है. एक्ट्रेस के पति अभ‍िनव शुक्ला और जान कुमार सानू ने रुबीना के पोस्ट पर मस्ती भी की है. अभ‍िनव लिखते हैं- 'ओके मैम, मैंने सिर्फ परांठें खा खाकर 7 किलो वेट बढ़ा लिया है.' जान ने लिखा 'मैंने पिज्जा खाकर 5 किलो वेट गेन कर लिया है.'

  • 6/10

वहीं फैंस रुबीना को पॉज‍िट‍िव रिस्पॉन्ड दे रहे हैं साथ ही उनकी तारीफ भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा 'रुबीना आप हमेशा खूबसूरत लगती हैं.' दूसरे ने लिखा 'गॉर्ज‍ियस दीवा'. अन्य ने भी एक्ट्रेस की इस तस्वीर पर उन्हें कॉम्प्लीमेंट्स दिए हैं. 
 

Advertisement
  • 7/10

मालूम हो रुबीना दिलैक ने बिग बॉस 14 में शानदार गेम खेला. यहां उन्होंने अपनी डायट और वर्कआउट पर जमकर काम भी किया था. वे बिग बॉस के घर में काफी स्ल‍िम हो गई थीं. ऐसे में अब उनकी तस्वीरों में थोड़ा फर्क भी देखा जा सकता है. 

  • 8/10

कोरोना वायरस से संक्रम‍ित होने के बाद एक्ट्रेस ने लोगों को सोशल मीड‍िया के जर‍िए इसकी जानकारी दी थी. उन्होंने बताया था कि कोरोना से लड़ना इतना आसान नहीं है. 

  • 9/10

रिकवरी के बाद उन्होंने अपने खान-पान का पूरा ध्यान रखा. उन्होंने लाइट एक्सरसाइज से शुरुआत की और फिर खुद को पूरा समय देने के बाद काम पर लौट आईं. 

Advertisement
  • 10/10

अब तक रुबीना के कई म्यूज‍िक वीड‍ियोज रिलीज हो चुके हैं. वे जल्द ही फिल्म अर्ध से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं. इस फिल्म में हितेन तेजवानी और राजपाल यादव जैसे कलाकार भी शामिल हैं. 

Photos: @rubinadilaik_official  

Advertisement
Advertisement