टेलीविजन एक्ट्रेस रुबीना दिलैक कई बार ये साबित कर चुकी हैं कि फैंस के दिलों की असली लेडी बॉस वही हैं. रुबीना आये दिन किसी ना किसी कारण से खबरों में बनी रहती हैं.
वहीं अब रुबीना अपनी न्यू ग्लैमरस पिक्चर्स को लेकर इंटरनेट पर छा चुकी हैं. लव वीक यानी वैलेंटाइन वीक के मौके पर रुबीना ने नई तस्वीरें शेयर करके लोगों के दिलों में खलबली मचा दी है.
लेटेस्ट फोटोज में लेडी बॉस रुबीना दिलैक रेड मैरून कॉम्बिनेशन वाली आउटफिट में दिखाई दे रही हैं. स्टाइलिश ड्रेस को एक्ट्रेस ने काफी कॉन्फिडेंट के साथ कैरी किया हुआ है.
रेड कलर की फुल स्लीव क्रॉप टॉप और लॉन्ग मैरून स्कर्ट के साथ रुबीना ने लाइट ग्लॉसी मेकअप किया है. इसके साथ ही कानों में बड़े-बड़े झुमके पहने हुए. कंप्लीट आउटफिट और मेकअप में रुबीना की खूबसूरती देखने लायक है.
दिल लुभाने वाली तस्वीरें फोटोज शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, क्या ये लाल रंग में डूबा प्यार का महीना है?. रुबीना ने बस इतना पूछा था और कमेंट में जवाबों की झड़ी लग चुकी है.
लव वीक में रुबीना की हंसती-खिलखिलाती तस्वीरें उनके फैंस के लिये किसी बड़े तोहफे से कम नहीं है. एक्ट्रेस की इन तस्वीरों ने कई लोगों का वैलेंटाइन डे स्पेशल बना दिया है.
फोटोज में रुबीना दिलैक अपने नैनों से लोगों के दिलों पर जादू चलाती दिखीं. ये जादू देखने के बाद कौन होगा, जो खुद को उनसे प्यार करने से रोक पायेगा. और बताओ रुबीना की फोटोज देख कर दिल पर काबू है या नहीं?
PHOTOS: Rubina Dilaik Instagram