Advertisement

टीवी

स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में Rubina Dilaik का गॉर्जियस अवतार, अदाओं पर फिदा हुए फैंस

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:58 PM IST
  • 1/8

रुबीना दिलैक टीवी की उन एक्ट्रेसेस में शुमार हैं, जिनकी एक्टिंग के साथ उनकी खूबसूरती के भी फैंस दीवाने हैं. रुबीना कुछ दिनों से एक के बाद एक अपने सुपर गॉर्जियस लुक्स फैंस के साथ शेयर कर रही हैं. एक्ट्रेस कभी बार्बी लुक में नजर आती हैं तो कभी साड़ी में जलवे बिखेरकर फैंस को क्लीन बोल्ड कर देती हैं. 

  • 2/8

रुबीना दिलैक ने अब साड़ी में अपनी सुपर सिजलिंग तस्वीरें शेयर की हैं. रुबीना की खास बात ये है कि साड़ी में भी उनका लुक बेहद सेक्सी और सिजलिंग है. 
 

  • 3/8

तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि रुबीना अपनी नई फोटोज में लाइट पर्पल कलर की डबल शेडेड साड़ी में नजर आ रही हैं. लाइट पर्पल कलर की साड़ी के साथ रुबीना ने ब्लैक कलर का स्ट्रैप्लेस ब्लाउज कैरी किया है, जिसपर सिल्वर स्टोन का वर्क है. रुबीना की साड़ी का ब्लाउज वकाई बोल्ड एंड ब्यूटीफुल है, जो उनके पूरे लुक को हाईलाइट कर रहा है. 

Advertisement
  • 4/8

एक्ट्रेस ने अपने इस लुक के साथ व्हाइट हैवी ईयर रिंग्स कैरी किए हैं. रुबीना का मेकअप भी हमेशा की तरह काफी सटल और क्लासी है. एक्ट्रेस ने पिंक न्यूड लिपस्टिक लगाई है. इसके साथ उन्होंने मस्कारा और शिमरी आईलाइनर के साथ अपने लुक को ग्लैम टच दिया है.  
 

  • 5/8

रुबीना हर तस्वीर में बेहद गॉर्जियस लग रही हैं. तस्वीरों में एक्ट्रेस के किलर पोज, एक्सप्रेशंस और स्टाइल हर चीज पिक्चर परफेक्ट है. साड़ी में रुबीना के सेक्सी एंड गॉर्जियस लुक को देखकर बस बार-बार देखने का मन कर रहा है. 
 

  • 6/8

रुबीना की तस्वीरें देखकर यह कहना तो बनता है कि वेस्टर्न हो या फिर इंडियन रुबीना हर लुक में अपने फैशन का फ्लेवर एड करके उसे खास बना ही देती हैं. रुबीना के इस लुक पर भी फैंस फिदा हो रहे हैं. 
 

Advertisement
  • 7/8

1 घंटे में एक्ट्रेस की फोटोज को हजारों लोग लाइक कर चुके हैं. फैंस कमेंट सेक्शन में So dreamy 💜💜, Lovely pic ❤️ जैसे कमेंट करके रुबीना की तारीफों के पुल बांध रहे हैं. हमें तो रुबीना के इस लुक ने वाकई इंप्रेस कर दिया है. आप भी बताइए आपको कैसी लगी एक्ट्रेस की तस्वीरें...

  • 8/8

(Photo Credit- Rubina Dilaik Instagram)

Advertisement
Advertisement