रुबीना दिलैक की बहन ज्योतिका दिलैक की सगाई हो गई है. ज्योतिका की जिंदगी के इस खास दिन पर उनकी बहन रुबीना और जीजा अभिनव शुक्ला भी उसके साथ शामिल हुए. इस इंगेजमेंट सेरेमनी की तस्वीर रुबीना ने अपने इंस्टाग्राम पर साझा की थी. अब ज्योतिका ने भी अपनी सगाई की स्पेशल फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.
ज्योतिका ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रजत शर्मा से सगाई की है. रजत के साथ इंगेजमेंट सेरेमनी की तस्वीरों के अलावा फैमिली फोटोज भी वायरल हो रही हैं. इनमें ज्योतिका और रजत के पेरेंट्स भी देखे जा सकते हैं.
इंगेजमेंट सेरेमनी के लिए ज्योतिका ने लैवेंडर कलर का मिरर वर्क लहंगा पहना था. कानों में झुमके और माथे पर मांगटीका लगाए वे बेहद खूबसूरत नजर आईं.
उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट एथनिक लुक दिया था. वहीं उनके मंगेतर रजत शर्मा व्हाइट कलर की शेरवानी में हैंडसम हंक लग रहे थे. दोनों की जोड़ी made for each-other लग रही है.
ज्योतिका की इंगेजमेंट सेरेमनी पर उनकी बहन रुबीना भी अप्सरा से कम नहीं लग रही थीं. उन्होंने गोल्डन शेड की प्लेन सैटिन सिल्क साड़ी विद टर्टल नेक एंब्रॉयडर्ड ब्लाउज के साथ पहना था.
रुबीना ने अपने साड़ी लुक को मिनिमल मेकअप और मिनिमल एक्सेसरी के साथ स्टाइलिश एंड क्लासी लुक दिया था. उनके हसबेंड अभिनव शुक्ला व्हाइट कुर्ता पजामा विद पीच कलर जैकेट में दिखे.
रुबीना ने बहन की सगाई पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए एक वीडियो भी शेयर किया था. उन्होंने लिखा था- 'यकीन नहीं होता वो इतनी बड़ी हो गई है अब @jyotikadilaik... और मैं बहुत खुश हूं कि रजत शर्मा अब हमारे परिवार का हिस्सा हैं... (पहले भी थे पर अब ऑफिशियल हो गए हैं.)'.
रुबीना के पोस्ट पर जान कुमार सानू, निक्की तंबोली, शार्दुल पंडित, श्रृष्टि रोडे, विशाल मिश्रा ने ज्योतिका को बधाई दी है. वहीं ज्योतिका के पोस्ट पर भी माही विज का बधाई मैसेज आया है.
ज्योतिका ने रजत के साथ शेयर फोटोज में अपने रिश्ते की बॉन्डिंग का हिंट दिया है. उन्होंने लिखा- लगभग 9 साल पहले जब हम पहली बार मिले थे और देखो अब हम कहां पहुंच गए हैं. आसमान की ओर देखना, लगता है ये प्यार के रंगों से भरा हुआ है.
Photos: @jyotikadilaik_official