टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक बिग बॉस 14 जीतने के बाद सातवें आसमान पर हैं. अपनी इस जीत के लिए उन्होंने फैंस को कई बार धन्यवाद कहा है, यहां तक कि लाइव आकर उनसे बातें भी की. पर अब रुबीना के एक वीडियो को देख उनकी बनाई हुई इमेज पर आपको भी शक हो सकता है. एयरपोर्ट के बाहर से रुबीना दिलैक का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे पैपराजी को कोई रिस्पॉन्ड नहीं दे रही हैं. उनके इस बर्ताव पर लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया है.
पैपराजी कहते हैं- रुबीना जी, बधाई हो, पहली बार आप एयरपोर्ट पर नजर आईं बिग बॉस 14 जीतने के बाद...रुबीना जी...रुबीना जी... मैम कुछ बोलिए...मैम नाराज हो क्या. रुबीना पैपराजी के कई बार टोकने के बाद भी कुछ जवाब नहीं देतीं. हालांकि बाद में पैपराजी ने जब उन्हें बाय कहा तो उन्होंने हाथ हिलाते हुए उन्हें इशारे में बाय कहा.
पैपराजी के प्रति उनका ये बर्ताव कई लोगों को पसंद नहीं आया है. कई लोगों ने उन्हें ट्रोल किया है. एक यूजर ने लिखा- इसे कहते हैं एटीट्यूड. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- राहुल असली विनर है...इसका एटीट्यूड गया भाड़ में. वहीं कुछ अन्य यूजर्स ने लिखा- नंबर वन घमंडी. एक ने लिखा- नाराज नहीं घमंड है.
कुछ इसी तरह से कई लोगों ने रुबीना दिलैक को घमंडी और एटीट्यूड वाली कहा है. एक यूजर ने लिखा- ट्रॉफी जीतने के बाद घमंड आ गया है. एक और यूजर ने लिखा- घमंडी हैं..बहुत एटीट्यूड और उसे नहीं पता कैसे रिएक्ट करते हैं...प्यार से जवाब दे सकती थी.
बिग बॉस के घर में भी रुबीना को राहुल वैद्य ने कई बार घमंडी औरत कहा है. लेकिन रुबीना ने हमेशा इस बात से इनकार किया है. लेकिन यह लेटेस्ट वीडियो देख रुबीना की बातों पर शायद ही कोई सहमत हो सकता है.
वहीं राखी सावंत ने भी रुबीना से रिक्वेस्ट की है कि वे एक बार अस्पताल में उनकी बीमार मां से मिल लें. मालूम हो कि राखी की मां कैंसर से पीड़ित हैं और इस वक्त अस्पताल में उनकी कीमो थेरेपी चल रही है.
राखी ने रुबीना पर तंज कसते हुए कहा कि वे समय निकालकर उनकी मां से मिलने एक बार अस्पताल आ जाएं. राखी कहती हैं- 'रुबीना को मैंने कई बार मैसेज किया लेकिन कोई जवाब नहीं. मैंने सुना कि वो मेरी मां की मदद करना चाहती हैं. मैं बताना चाहती हूं कि मुझे कोई मदद नहीं चाहिए'.
'मेरी मां तो होश में आने के बाद से ही तुम्हारा नाम ले रही हैं. वो तुमसे और अली से मिलना चाहती हैं. अपने व्यस्त शेड्यूल से टाइम निकाल मिलने आ जाओ. मिल नहीं सकते तो वीडियो कॉल ही कर लो. मेरी मां तुम्हें काफी पसंद करती हैं'.