टीवी की दुनिया के सुपरहिट सीरियल अनुपमा में काम करने वाली एक्ट्रेस रुपाली गांगुली किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. एक्ट्रेस की अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है. एक्ट्रेस को भी इंडस्ट्री की कई सारी अभिनेत्रियों की तरह एक समय में बॉडी शेमिंग का शिकार होना पड़ा था. एक्ट्रेस के लिए वो समय बहुत मुश्किल था. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे प्रेग्नेंसी फेज के बाद उनका वजन 30 किलो बढ़ गया था और उन्हें बॉडी शेमिंग का भी शिकार होना पड़ा था.
बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा- जब रुद्रांश का जन्म हुआ उस समय मैं 58 किलो की थी. मगर उसके बाद मेरा वजन 28 किलो बढ़ गया और मैं 86 किलो की हो गई. इसके बाद मुझे बॉडी शेमिंग का शिकार होना पड़ा.
जब मैं अपने बेटे को टहलाने के लिए बाहर लेकर जाती थी उस समय मुझे आस-पड़ोस वाले कहते थे कि अरे तुम तो मोनिशा हो ना. कितनी मोटी हो गई हो. मुझे समझ नहीं आता कि एक मां को जज करने का राइट आखिर किसने दिया. किसी को भी इस बात का अंदाजा नहीं होता है कि एक मां को किस फेज से होकर गुजरना पड़ता है.
बता दें कि रुपीली गांगुली ने साल 2013 में बिजनेसमैन अश्विन के वर्मा से शादी की थी. साल 2015 में कपल को रुद्रांश नाम का एक बेटा हुआ था. एक्ट्रेस इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहती हैं और वे अपनी फैमिली संग फोटोज भी शेयर करती रहती हैं.
बता दें कि पिछले हफ्ते ही रुद्रांश और अश्विन, रुपाली को अनुपमा के शो में ड्रॉप करने आए थे. फिल्म की शूटिंग महाराष्ट्र से गुजरात में शिफ्ट कर दिया है.
एक्ट्रेस ने तस्वीर शेयर करते हुए कहा था- घर वो होता है जहां आपका दिल होता है. मैं भले ही इस समय घर नहीं जा सकती हूं मेरे दो प्यारे दिल मुझसे मिलने आए हैं. वो शख्स जिससे मैं सबसे ज्यादा प्यार करता हूं. मेरा बच्चा और उसके बापू.
एक्ट्रेस ने कहा- पहली बार मैं अपने बच्चे से इतने समय तक के लिए दूर रही हूं. कभी भी ऐसा नहीं हुआ है कि मैंने अपने बेटे को एक दिन से ज्यादा समय के लिए खुद से दूर रखा हो. जब भी मैं उसे गले लगाने के बारे में सोचती हूं मेरा दिल टूट जाता है. अपने पति और बेटे से मेरा इंटरैक्शन वर्चुअल ही रहता है. मैं उम्मीद करती हूं कि ये सब जल्द ही खत्म होगा.
फिलहाल रुपाली सुपरहिट शो अनुपमा में अहम रोल प्ले कर रही हूं. सीरियल में वे सुधांशू पांडे और मदालसा शर्मा के साथ काम कर रही हैं.
फोटो क्रेडिट- @rupaliganguly