हिंदी टीवी सीरियल में हमेशा से वुमेन सेंट्रिक शोज नाम कमाते रहे हैं. कुछ सालों के इतिहास को देखें तो पाएंगे कि ये ट्रेंड चला आ रहा है और आगे ही बढ़ता जा रहा है. फिलहाल चर्चा में है राजन शाही का शो अनुपमा. स्टार प्लस पर आने वाले इस शो ने बड़ी तेजी से अपनी जगह बनाई है. इसमें लीड रोल प्ले करने वाली रुपाली गांगुली की भी एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है.
अनुपमा के कैरेक्टर के तौर पर रुपाली गांगुली के सिलेक्शन से पहले कई बड़ी टीवी एक्ट्रेस ने इस शो में काम करने से मना कर दिया था. इसके बाद शो के मेकर राजन शाही की खोज रुपाली पर आकर खत्म हुई.
रुपाली से पहले ये टीवी शो साक्षी तंवर को ऑफर हुआ था. बॉलीवुड लाइफ के मुताबिक, लेकिन उन्होंने हाथ में कई प्रोजेक्ट होने के कारण इसे ठुकरा दिया था.
इसी तरह से श्वेता साल्वे को भी ये शो ऑफर हुआ था, पर वह भी बिजी थीं. कहा जाता है कि उन्होंने स्क्रीन टेस्ट भी दिया था. पर शो में काम करने और मेहताना को लेकर मेकर्स और श्वेता के बीच बात नहीं बन पाई.
जल्द ही श्वेता तिवारी रोहित शेट्टी के रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 11 में नजर आने वाली हैं. जानकारी के मुताबिक, अपने बिजी शेड्यूल के कारण ही श्वेता तिवारी ने इस शो को करने से मना कर दिया.
जस्सी जैसी कोई नहीं फेम मोना सिंह के पास भी राजन शाही की टीम ने लीड रोल के लिए कॉन्टैक्ट किया था. पर उन्होंने भी कुछ कारणों से ये शो करने से मना कर दिया था.
एक्ट्रेस गौरी प्रधान भी च्वॉइस थीं. कहा जाता है कि उन्होंने भी लीड कैरेक्टर के लिए स्क्रीन टेस्ट दिया था, पर मेकर्स को वे लीड रोल में पसंद नहीं आईं.
जूही परमार को भी ये शो ऑफर हुआ था लेकिन उन्होंने इस शो के बदले कोई और शो चुना. वे फिलहाल हमारी वाली गुड न्यूज में काम कर रही हैं.