Advertisement

टीवी

7 साल बाद किया टीवी पर कमबैक, बेबी के बाद झेली बॉडी शेमिंग, आसान नहीं रहा Rupali Ganguly का सफर

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 10:00 PM IST
  • 1/8

एक्ट्रेस रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) आजकल टीवी की दुनिया में शो 'अनुपमा' से बेहद पॉपुलर हो रही हैं. इनकी अनुज संग ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को फैन्स बेहद पसंद कर रहे हैं. भारतीय टेलीविजन का यह जाना-माना चेहरा हैं. रुपाली गांगुली का करियर काफी अच्छा रहा है. इनके खाते में कई मेमोरेबल परफॉर्मेंसेस दर्ज हो रखी हैं. बच्चे के होने के सात साल बाद रुपाली ने 'अनुपमा' से स्क्रीन पर वापसी की थी. 

  • 2/8

ऑडियन्स ने भी इनका बाहें खोलकर स्वागत किया था. कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में रुपाली गांगूली ने अपने करियर और बेबी की डिलीवरी के बाद के एक्स्पीरियंस को शेयर किया था. रुपाली गांगुली ने कई ऐसी चीजें बताई थीं, जिन्हें जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे. 

  • 3/8

रुपाली गांगूली मशहूर डायरेक्टर अनिल गांगुली की बेटी हैं. मेडिकल ड्रामा सीरीज 'संजीवनी' से इन्होंने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद यह 'सारा भाई वर्सेस साराभाई' में मोनीशा के किरदार में नजर आईं. सात साल बाद इन्होंने 'अनुपमा' से वापसी की. घर-घर में एक बार फिर अपना नाम बनाया. 

Advertisement
  • 4/8

रुपाली गांगूली ने बेस्टफ्रेंड अश्विन संग शादी रचाई थी. दोनों की मुलाकात एक ऐड शूट के दौरान हुई थी. 12 साल की दोस्ती के बाद शादी के बंधन में बंधे. फरवरी 2013 में दोनों की शादी हुई. साल 2015 में एक्ट्रेस ने बेटे रुद्रांश को जन्म दिया. 

  • 5/8

डिलीवरी के बाद रुपाली गांगूली ने काफी वजन बढ़ा लिया था. लोगों ने जमकर ट्रोल किया और बॉडी शेम भी. इस दौरान पति अश्विन ने उनका साथ दिया. रुपाली गांगुली को लोगों ने कई भद्दे कॉमेंट्स भी किए, लेकिन उन्होंने इसपर जीत हासिल कर लोगों को मुंहतोड़ जवाब दिया. रुपाली गांगुली ने इंटरव्यू में कहा था कि मैंने सबकुछ किया. बच्चा तंदरुस्त हो, इसके लिए मैं सबकुछ खा-पी रही थी. 

  • 6/8

"इस दौरान मेरा 58 किलो से 86 किलो वजन हो गया था. बेबी को जन्म दिया और जब मैं उसे वॉक के लिए लेकर जाती थी तो पड़ोस की आंटी, जिनसे मेरी बात भी नहीं होती थी, वह कहती थीं कि अरे तुम मोनीशा हो न, कितनी मोटी हो गई हो. कौन आपको इतना अधिकार देता है कि आप एक नई मां को जज करो. कोई नहीं जानता कि कोई महिला किस दौर से गुजर रही होती है."

Advertisement
  • 7/8

इसके बाद मैंने धीरे-धीरे वजन कम करना शुरू किया और शेप में आई. इस पूरी जर्नी में मेरे पति अश्विन ने मेरा साथ दिया. उन्होंने ही मुझे 'अनुपमा' के लिए मोटिवेट किया था. 

  • 8/8

रुपाली गांगुली ने आगे कहा था कि जब मैं घर पर थी तो एक हाउस वाइफ की तरह रह रही थी. ऐसे में जब मैंने शो ज्वॉइन किया तो मुझे अपने आप पर थोड़ा शक था. मुझे लगता था कि क्या मैं मोटी दिखूंगी या मैं स्क्रीन पर अच्छी भी लगूंगी? मैं सोचती थी कि सात साल के गैप के बाद मैं काम कर भी पाऊंगी? आज ऑडियन्स द्वारा मिले प्यार को देखकर लगता है कि मैंने अपने जीवन में स्क्रीन पर वापसी करने का निर्णय सही लिया है. 

Advertisement
Advertisement