Advertisement

टीवी

BB: ट्राउजर में मास्क रखने के लिए सलमान ने निक्की को लताड़ा, कहा- शर्मनाक

aajtak.in
  • 08 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 4:12 PM IST
  • 1/8

बिग बॉस के घर में पिछले हफ्ते ऑक्सीजन मास्क टास्क का आयोजन किया गया था. इस टास्क में हारने वाले का रेड जोन में भेजा गया जिसमें राहुल वैद्य, शार्दुल पंड‍ित, नैना सिंह और रुबीना दिलैक शामिल हुए. इस टास्क के दौरान राहुल वैद्य का मुकाबला निक्की तंबोली से था. टास्क जीतने के लिए निक्की ने मास्क अपने ट्राउजर के अंदर डाल लिया था जिसपर सभी घरवालों ने निक्की को गलत कहा था. अब वीकेंड का वार में सलमान खान ने निक्की तंबोली की क्लास लगाई है. 
 

  • 2/8

सलमान ने निक्की से टास्क के दौरान खुद को बचाने के लिए ऐसी हरकत की निंदा की है. उन्होंने निक्की से कहा- 'निक्की आपने मास्क कहां रखा? बोलने में तकलीफ हो रही है करने में तकलीफ नहीं हुई. वो मास्क था उसे मुंह पर लगाते हैं ट्राउजर के अंदर नहीं रखते. राहुल ने कुछ नहीं किया, कोई और होता तो और अगर मास्क के पीछे पड़ जाता और कहता कि ये टास्क है, मुझे ये निकालना है, उसके पास जस्ट‍िफ‍िकेशन होता'. 
 

  • 3/8

इस पर निक्की ने सफाई देते हुए कहा- 'मुझे मालूम था कि हम दोनों एक दूसरे को दोस्त दोस्त बोलते हैं पर छीना छपटी होगी. मुझे रेड जोन में नहीं जाना था, तो उस वक्त जो मेरे दिमाग में आया वो मैंने किया'. निक्की की यह बात सुनकर सलमान और बिफर पड़े.

Advertisement
  • 4/8

उन्होंने कहा- 'अभी भी आप अपनी गलती नहीं मान रही हैं. ये बहुत शॉक‍िंग है. इस तरह के घट‍िया काम आप कैसे कर सकते हैं. गेम में आप कितना ऊपर जाती हैं ये आपके हाथ में हैद्व आपकी इज्जत आपके हाथ में है. इसमें दूसरे की पर्सनैलिटी पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. ये शर्मनाक है'. 

  • 5/8

एक बार फ‍िर बता दें कि मास्क वाले टास्क में निक्की तंबोली ने ऑक्सीजन मास्क राहुल से बचाने के लिए अपने ट्राउजर के अंदर रख लिया था. इसपर काफी हंगामा भी हुआ. 
 

  • 6/8

लोगों ने भी निक्की को स्वामी ओम कहकर ट्रोल किया था. राहुल ने उनसे कहा भी कि वे ऐसा ना करें. बाकी घरवालों ने भी निक्की की इस हरकत पर ऊंगली उठाई थी.  
 

Advertisement
  • 7/8

राहुल वैद्य भी निक्की की इस हरकत से काफी आहत हुए थे. उन्होंने न‍िक्की से कहा था- 'ये मत कर ये तू गंध मचा रही है. ये बहुत चीप और गंदा है. सीट बचाने के साथ इज्जत भी रख.' 
 

  • 8/8

रेड जोन में जाने के बाद राहुल रोने लगे थे. उन्होंने कहा था कि कोई इस तरह की हरकत कैसे कर सकता है. 
 

Advertisement
Advertisement