सपना चौधरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का बड़ा और जाना-माना नाम हैं. सपना को अपने जबरदस्त डांस और म्यूजिक वीडियो के लिए जाना जाता है. इतना ही नहीं सपना चौधरी टीवी के सबसे बड़े और विवादित रियलिटी शो बिग बॉस का भी हिस्सा रह चुकी हैं.
सपना चौधरी ने बिग बॉस 11 में हिस्सा लिया था. इस सीजन में उनके साथ हितेन तेजवानी, शिल्पा शिंदे, हिना खान, विकास गुप्ता संग अन्य टीवी स्टार्स नजर आए थे. सपना ने बिग बॉस के घर में भी अपने डांस का जौहर दिखाया था.
शो में होस्ट सलमान खान भी सपना चौधरी से इम्प्रेस हुए थे. ऐसे में अब सपना चौधरी का नया फोटोशूट सपने आया है. इसमें सलमान खान की एक तस्वीर को सपना के घर में लगा देखा जा सकता है. तस्वीर में आप सपना को सलमान खान के साथ बिग बॉस के स्टेज पर देख सकते हैं.
यह तस्वीर बिग बॉस के प्रीमियर की लग रही हैं जब सलमान खान ने सपना चौधरी का स्वागत शो के स्टेज पर किया था. शो में सपना चौधरी ने अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया था. साथ ही उन्होंने अपनी निजी जिंदगी के कई राज भी खोले थे. अपने डांस के प्रति प्यार को लेकर भी सपना ने बात की थी.
हालांकि सपना चौधरी ज्यादा समय तक बिग बॉस 11 के घर में नहीं टिक पाई थीं. अब सपना के घर में सलमान खान की फोटो सामने आई है तो फैंस काफी उत्साहित हो गए हैं. वह फोटो को नोटिस कर सपना के पोस्ट पर कमेंट कर खुशी जता रहे हैं.
वैसे बता दें कि सपना चौधरी की यह तस्वीरें तेजी से वायरल भी हो रही हैं. तस्वीरों में सपना ने लॉन्ग स्लीव का खूबसूरत ब्लाउज और व्हाइट साड़ी पहनी है, जिसपर ब्लैक पोल्का डॉट्स बने हुए हैं. इसके साथ उन्होंने व्हाइट चोकर और इयररिंग्स पहने हैं और व्हाइट कलर की बेल्ट लगाई हुई है.
बता दें कि सपना चौधरी जल्द ही अपना नया गाना गुलाम लेकर आने वाले हैं. उन्होंने इससे जुड़ी वीडियो को भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो में सपना हरे और गुलाबी सूट को पहने नजर आ रही है. उन्होंने मांग में सिन्दूर भरा हुआ है.
फोटो सोर्स: @itssapnachoudhary / सपना चौधरी ऑफिशियल इंस्टाग्राम