Advertisement

टीवी

ससुराल सिमर का फेम एक्ट्रेस ज्योत्सना चंदोला बनीं मां, बेटे को सीने से लगाए शेयर की फोटो

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 जून 2021,
  • अपडेटेड 4:06 PM IST
  • 1/8

एक्ट्रेस ज्योत्सना चंदोला मां बन गई हैं. उन्होंने ये खुशखबरी सोशल मीडिया पर शेयर की है. एक्ट्रेस ने बेटे की फोटो भी शेयर की है. ज्योत्सना को शो ससुराल सिमर का के लिए जाना जाता है. 

  • 2/8

एक्ट्रेस ने जो फोटो शेयर की है, उसमें वो बेटे को सीन से लगाए नजर आ रही है. फोटो में बेटे का चेहरा नहीं देखा जा सकता है, लेकिन एक्ट्रेस की खुशी साफ नजर आ रही है.

  • 3/8


ज्योत्सना ने फोटो शेयर करते हुए बेटे का नाम भी बताया. उन्होंने लिखा- जय गुरुजी और हां हमारा  Joni baby. आप सभी को प्यार और शुक्रिया शुभकामनाओं के लिए. बेटा हुआ है. Jonit's ka baby (Joni).  
 

Advertisement
  • 4/8


बता दें कि एक्ट्रेस ने मार्च महीने में अपनी प्रेग्नेंसी की खबर साझा की थी. उन्होंने अपने प्रेग्नेंसी फेज को खूब एंजॉय किया. फिटनेस का भी पूरा  ख्याल रखा.

  • 5/8


उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर योग करते हुए बहुत फोटोज और वीडियो शेयर भी शेयर किए हैं. सोशल मीडिया पर उनकी एक्टिवनेस साफ देखने को मिली है. 

  • 6/8


पर्सनल लाइफ में अप्रेल 2015 में उन्होंने नितेश सिंह संग शादी की थी. शादी के 6 साल बाद उन्हें पहला बच्चा हुआ है. अपनी शादीशुदा जिंदगी में वो काफी खुश हैं. 

Advertisement
  • 7/8

बता दें कि ज्योत्सना मुस्कान, अग्निफेरा, संतोषी मां, जोधा अकबर और मिसेज कौशिक की पांच बहुए जैसे शोज में काम कर चुकी हैं.

  • 8/8

फोटोज- ज्योत्सना चंदोला इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement