शाहीर शेख और उनकी पत्नी रुचिका कपूर की शादी को छह महीने पूरे हो गए हैं. शाहीर और रुचिका ने गुपचुप तरीके से कोर्ट मैरिज कर ली थी, जिसके बाद फैंस को सरप्राइज मिला था. दोनों ने शादी का ऐलान सोशल मीडिया पर फोटो शेयर किया था. अब दोनों की शादी को 6 महीने हो गए हैं.
शाहीर शेख और रुचिका कपूर ने नवंबर में कोर्ट मैरिज की थी. अब शादी के 6 महीने पूरे होने पर शाहीर ने एक क्यूट फोटो शेयर की है. फोटो में शाहीर शेख और उनकी पत्नी रुचिका कैमरा के लिए पोज कर रहे हैं. दोनों साथ में बैठे हैं.
शाहीर शेख ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, ''6 महीने और आगे और आएंगे. #togetherness.'' इसी फोटो को रुचिका ने भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. बता दें कि शाहीर और रुचिका शादी के बाद भूटान में अपना हनीमून मनाने के लिए गए थे.
पहाड़ों और मोनेस्ट्री में घूमते हुए ली फोटोज भी शाहीर शेख ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था. शादी की बात करें तो दोनों की शादी में शाहीर की को-स्टार और ऑन-स्क्रीन मां सुप्रिया पिलगांवकर पहुंची थीं.
शाहीर शेख ने रुचिका के बारे में बात करते हुए कहा था, ''जब फीलिंग्स की बात आती है तो मेरे हिसाब से रुचिका बहुत ईमानदार है. मेरे और उसके रिलेशनशिप की जो सबसे बड़ी बात है वो ये है कि हम पहले सबसे अच्छे दोस्त है.''
उन्होंने आगे कहा, ''एक अभिनेता होने के नाते कई दफा मुझे कैमरे के सामने अपनी असलियत छिपानी पड़ती है. मगर रुचिका के साथ मैं हमेशा असली रूप में रह सकता हूं.''
वहीं रुचिका कपूर ने पति शाहीर के बारे में बात करते हुए कहा था, ''शाहीर की सादगी और उनके व्यहवार की वजह से मैं उनके करीब आई. बहुत कम ही ऐसे लोग देखने को मिलते हैं जो रियल होते हैं और लोगों की अच्छाइयों के साथ जुड़ना पसंद करते हैं.''