Advertisement

टीवी

शिवांगी जोशी से रुबीना दिलैक तक, दूसरे प्रोजेक्ट के लिए जब TV सेलेब्स ने छोड़ा पॉपुलर शो

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:24 AM IST
  • 1/8

टीवी इंडस्ट्री में कई ऐसे सितारे हैं जो उन शोज को क्विट करने का फैसला लेते हैं, जिनसे उन्होंने अपनी पहचान बनाई होती है. पिछले कुछ समय में यह देखा गया है कि कई टीवी सितारों ने अपने पॉपुलर और चलते टीवी शोज को क्विट कर दिया है, वह भी एक दूसरे प्रोजेक्ट के चलते. जब दर्शकों को इन सितारों के लिए गए इस फैसले के बारे में पता चला था तो उन्हें झटका लगा. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस लिस्ट में रुबीना दिलैक, शिवांगी जोशी, मोहसिन खान, एरिका फर्नांडिस, शाहीर शेख और जूही परमार समेत कई सितारे मौजूद हैं.

  • 2/8

सीरियल 'हमारी वाली गुड न्यूज' में जूही परमार को काफी पसंद किया गया. कुछ सालों बाद इस टीवी सीरियल को बंद करने का फैसला लिया गया था. जूही भी सीरियल से कुछ हटकर करना चाहती थीं. 

  • 3/8

एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने 'शक्तिः अस्तित्व के अहसास की' से खास पहचान बनाई. सौम्या का इनका किरदार काफी पसंद किया गया, लेकिन रियलिटी शो 'बिग बॉस' करने के चलते रुबीना ने शो को अलविदा कह दिया था. यह रुबीना दिलैक की खुशनसीबी थी कि 'बिग बॉस 14' में एंट्री लेने के बाद उन्होंने इस शो की ट्रॉफी अपने नाम की. 

Advertisement
  • 4/8

मोहसिन खान भी 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से गायब नजर आएंगे. दरअसल, मोहसिन खान के एक करीबी ने यह बताया था कि मोहसिन खान अब कुछ नया करना चाहते हैं. राजन शाही के एक नए सीरियल में मोहसिन लीड रोल में नजर आएंगे. वह कार्तिक की भूमिका निभाते ही नहीं रहना चाहते थे, कुछ नया करना चाहते थे, इसलिए उन्होंने शो को क्विट करने का बड़ा फैसला लिया. 

  • 5/8

शो 'हीरो' में अभिषेक निगम मुख्य भूमिका निभाते थे, लेकिन कोशिश के बावजूद यह सीरियल दर्शकों के बीच कुछ खास जगह न बना सका. ऐसे में अभिषेक ने शो को क्विट करने का फैसला लिया. शो की टीआरपी भी गिरती नजर आ रही थी. शो के ऑफएयर होने के बाद अभिषेक ने अपने फेम को नजरअंदाज कर दिया था और शो को क्विट कर दिया था. 

  • 6/8

हाल ही में शिवांगी जोशी ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' क्विट करने का फैसला लिया. दर्शकों के लिए यह एक बड़ा झटका था. शिवांगी ओटीटी और म्यूजिक इंडस्ट्री में अब अपनी किस्मत आजमाना चाहती हैं. 

Advertisement
  • 7/8

हाल ही में सीरियल 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी 3' ऑफएयर हो गया. एरिका फर्नांडिस इसे लेकर काफी सुर्खियों में रहीं. इस सीरियल में एरिका, सोनाक्षी की भूमिका में नजर आई थीं. मेकर्स संग अनबन के चलते एरिका ने शो को क्विट किया और शो ऑफएयर भी हुआ. 

  • 8/8

शाहीर शेख सीरियल 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' से मशहूर हुए, लेकिन एक समय ऐसा आया है कि एक्टर को शो क्विट करना पड़ा. हालांकि, दर्शकों के बीच शाहीर अपने किरदार में काफी पसंद किए गए थे. 

Advertisement
Advertisement