Advertisement

टीवी

'अंगूरी भाभी' ने शादी के बाद शुरू किया था एक्टिंग का सफर, ऐसे बनीं नेशनल सेंसेशन

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 7:26 AM IST
  • 1/9

एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे को उनके अधिकतर फैन्स टीवी धारावाहिक 'भाबीजी घर पर हैं' के उनके किरदार 'अंगूरी भाभी' नाम से ही जानते हैं. शो में शुभांगी ने शिल्पा शिंदे को रिप्लेस किया था और शुरुआत में भले ही उन्हें इस किरदार के लिए ट्रोल किया गया हो, लेकिन वक्त के साथ वह पूरी तरह इस किरदार में ढल गईं और खुद को साबित किया.

  • 2/9

शुभांगी को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान भले ही शो भाबीजी घर पर हैं के उनके किरदार से मिली, लेकिन इंडस्ट्री में ये उनका पहला टीवी शो नहीं था. इससे पहले भी शुभांगी कई टीवी शोज में काम कर चुकी थीं.

  • 3/9

11 अप्रैल 1981 को एक ब्राह्मण परिवार में जन्मीं शुभांगी बचपन से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थीं लेकिन उन्हें मौके नहीं मिले. शुभांगी ने एक इंटरव्यू में बताया, "मेरे पति एक एड एजेंसी में काम करते थे."

Advertisement
  • 4/9

उन्होंने कहा, "मैंने उनकी कंपनी में एक एड फिल्म शूट की थी. तब मेरे फोटोग्राफर ने मुझे फिल्मों में हाथ आजमाने के लिए कहा. मेरी बेटी के जन्म के बाद मैंने एक्टिंग करना शुरू किया."

  • 5/9

शुभांगी के ज्यादातर फैन्स भी ये बात नहीं जानते हैं कि एक्ट्रेस ने करियर की शुरुआत में शैम्पू और तेल के विज्ञापन तक किए हैं जो कि अखबारों में छपा करते थे. इसके बाद करियर धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ा और साल 2007 में शुभांगी को मिला उनका पहला शो 'कसौटी जिंदगी की'.

  • 6/9

इसके बाद शुभांगी ने कसौटी, करम अपना-अपना, ये रिश्ता क्या कहलाता है, चिड़ियाघर और गुलमोहर गार्डन जैसे शोज में काम किया. शिल्पा शिंदे के विवादों के बाद भाबीजी घर पर हैं छोड़ने के बाद साल 2016 में शुभांगी को वो मौका दिया जिससे वह बेहद मशहूर हो गईं.

Advertisement
  • 7/9

शुभांगी टीवी इंडस्ट्री की उन गिनी-चुनी अभिनेत्रियों में से एक हैं जिन्होंने शादी के बाद पर्दे पर अपना सफर शुरू किया और एक मां होने के बावजूद इतनी शिद्दत से अपनी प्रोफेशनल जिम्मेदारियों को निभाया कि कामयाबी ने उनके कदम चूमे.

  • 8/9

शुभांगी MBA क्वालिफाइड हैं और महज 19 साल की उम्र में उनकी शादी हो गई थी. शुभांगी ने बिजनेसमैन पीयूष पूरे से शादी की थी और कपल की 14 साल की एक बेटी है, जिसका नाम आशी है.

  • 9/9

[Image Source: Instagram]

Advertisement
Advertisement
Advertisement