Advertisement

टीवी

क्वारनटीन खत्म कर घर से बाहर नि‍कलीं श्वेता ति‍वारी, बेटी संग ऐसे मनाया 40वां बर्थडे

aajtak.in
  • 05 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 4:32 PM IST
  • 1/8

एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने रव‍िवार 4 अक्टूबर को अपना 40वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. कोरोना काल में श्वेता ने अपनी बेटी पलक तिवारी संग स्पेशल सेलिब्रेशन का लुत्फ उठाया. श्वेता ने पलक संग मैचिंग कपड़ों में इस सिंपल सेलिब्रेशन की तस्वीरें साझा की है. 
 

  • 2/8

इनमें श्वेता और पलक दोनों रेड टॉप और व्हाइट डेन‍िम्स में नजर आ रही हैं. उन्होंने मास्क भी लगाया है. मैचिंग कपड़ों में दोनों मां-बेटी विक्टरी पोज देती नजर आ रही हैं. 
 

  • 3/8

दोनों मां-बेटी इस रेड एंड व्हाइट कॉम्बीनेशन में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. फोटो देखकर तो लगता है कि श्वेता ने बेटी पलक को आउटडोर लोकेशन पर बर्थडे ट्रीट दिया है. 
 

Advertisement
  • 4/8

फैंस ने श्वेता को बर्थडे विश करने के साथ ही दोनों के ड्रेस‍िंग की तारीफ भी की है. सेलेब्स ने भी उनके कपड़ों के कलर कॉम्ब‍िनेशन पर कमेंट किया है.
 

  • 5/8

बता दें श्वेता तिवारी पिछले महीने कोरोना पॉज‍िट‍िव पाई गई थीं. क्वारनटीन का पूरा समय बिताकर रव‍िवार को वे बर्थडे के लिए बेटी संग बाहर निकलीं. दोनों ने इस सिंपल सेलिब्रेशन को एंजॉय भी किया.
 

  • 6/8

श्वेता की बेटी पलक तिवारी जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं. वे फिल्म रोजी: द सैफरन चैप्टर में नजर आने वाली हैं. विवेक ओबेरॉय ने फिल्म का पोस्टर शेयर कर पलक को लाून्च करते हुए खुशी जाहिर की थी. 
 

Advertisement
  • 7/8

वहीं बात करें श्वेता की तो वे इन दिनों टीवी शो 'मेरे डैड की दुल्हन' में नजर आ रही हैं. इसमें उनके अपोजिट वरुण बडोला हैं. दोनों की केमिस्ट्री को दर्शक पसंद कर रहे हैं. 
 

  • 8/8

श्वेता तिवारी पिछले दिनों अपने पति अभ‍िनव कोहली के साथ विवादों को लेकर चर्चा में थीं. दोनों के बीच बहस अभी भी सुलझी नहीं है. श्वेता अपने दोनों बच्चों पलक और बेटे रेयांश कोहली के साथ रहती हैं.  
 

Advertisement
Advertisement