टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी इन दिनों अपनी निजी जिंदगी के साथ-साथ अपनी इंस्टाग्राम फोटोज को लेकर भी सुर्खियों में बनी हुई हैं. हाल ही में श्वेता तिवारी ने टूटी शादियों के बारे में बात की थी और अब वह इंस्टाग्राम पर जलवा बिखरने में लगी हुई हैं.
श्वेता तिवारी पिछले काफी समय से अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रही हैं. ऐसे में उन्होंने एक्सरसाइज और डाइटिंग से लगभग 10 किलो वजन घटा है. अब श्वेता अपने फिगर को फ्लॉन्ट करने में लगी हुई हैं.
श्वेता तिवारी ने नया फोटोशूट करवाया है, जिसकी फोटोज इंटरनेट पर छा गई हैं. इस फोटोशूट में श्वेता पिंक कलर की बलून स्लीव्स वाली डीप नैक शर्ट और ब्लैक हाई वेस्ट पैंट पहने नजर आ रही हैं. साथ ही उन्होंने ब्लैक हील्स पहनी हैं.
स्मोकी आय मेकअप, न्यूड लिप्स और गोल्ड प्लेटेड एयरिंग्स के साथ उन्होंने अपने लुक को पूरा किया है. श्वेता तिवारी का हेयरस्टाइल भी देखने वाला है और उन्होंने साइड फ्रिंजेस के साथ हाई पोनीटेल बनाया हुआ है, जो बेहद क्यूट लग रहा है.
बता दें कि हाल ही में श्वेता तिवारी ने बॉलीवुड बबल को इंटरव्यू दिया था, जो सुर्खियों में बना हुआ है. इस इंटरव्यू में उन्होंने टूटी हुई शादियों और लोगों के उनके बारे में बातें बनाने को लेकर बात की थी.
उन्होंने कहा था, ''लोग मुझे लालची कहते हैं और मुझे समझ नहीं आता क्यों. लोग मुझे ऐसी-ऐसी बातें कहते हैं. लोग कहते हैं कि ये भी ऐसी होगी, इसके बच्चे भी ऐसे ही होंगे, ये तो कैरेक्टर लेस है, इसको तो आदत है, इसको 50 प्रोड्यूसर मिलते हैं, इसलिए पति को छोड़ दिया. मुझे लोगों की ये बातें समझ नहीं आतीं.''
बच्चों के बारे में बात करते हुए श्वेता तिवारी ने कहा, ''मैं जानती हूं कि मेरे बच्चे मेरी वजह से इस पचड़े में फंसे हैं. क्योंकि मैंने गलत व्यक्ति को चुना था. वो मेरी गलती थी, बच्चों की नहीं. लेकिन वो मेरे साथ इस लड़ाई में हैं, ताकतवर और हंसते हुए.''
श्वेता ने आगे कहा, ''मैं उन्हें कभी नहीं कहती कि अपने पिता को याद मत करो. मैंने उन्हें कभी नहीं कहा कि उनसे बात मत करो. लेकिन वो बात नहीं करते और मुझे नहीं पता क्यों. क्योंकि वो डरे हुए हैं, वो ट्रॉमा के डर में हैं, वो खुश रहना चाहते हैं और मैं इस बात के लिए उन्हें आरोपी नहीं समझती.''