टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी सोशल मीडिया सेंसेशन हैं. पलक ने अभी टीवी या फिल्म इंडस्ट्री में कदम नहीं रखा है, लेकिन उनके लुक्स और पोस्ट्स के चर्चे हर तरफ होते रहते हैं. कई लोग पलक तिवारी को भारत की काइली जेनर भी कहते हैं.
पिछले कुछ समय से पलक तिवारी सोशल मीडिया से नदारद चल रही थीं. पलक तिवारी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को डीएक्टिवेट कर दिया था, जिसकी वजह से फैंस उन्हें ढूंढ नहीं पा रहे थे. हालांकि अब वह वापस आ गई हैं.
पलक तिवारी ने कुछ समय के लिए अपने अकाउंट को बंद कर दिया था. अब वह वापस लौट आई हैं. पलक तिवारी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ ग्लैमरस फोटोज शेयर की हैं, जिन्हें देखकर फैंस का दिल खुश हो गया है.
पलक ने बेज कलर की क्रिस-क्रॉस ड्रेस को पहने हुए फोटोशूट करवाया है. इसी फोटोशूट की तस्वीरों को उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. फोटोज में उनकी खूबसूरत ड्रेस के साथ-साथ खुले बालों, बढ़िया मेकअप और आंखों से नजरें हटा पाना मुश्किल हो रहा है.
फोटोज को शेयर करते हुए पलक तिवारी ने लिखा, 'ऊप्स वो वापस आ गई. और उसने अभी तक की सबसे बढ़िया टीम के साथ काम किया.' जाहिर तौर पर पलक तिवारी के फैंस बेहद खुश हैं. फैंस कमेंट सेक्शन में पलक की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
पलक तिवारी की तारीफ करते हुए एक फैन ने लिखा, 'यह एक होश उड़ा देने वाला कमबैक था.' एक अन्य फैन ने लिखा, 'आखिरकार आप वापस आ गईं. आपको बहुत प्यार.' वहीं कई फैंस ने पलक से उनके गायब होने की वजह पूछते हुए नाराजगी और दुख भी जताया है.
बता दें कि पलक तिवारी जल्द ही फिल्म रोजी से अपना फिल्म डेब्यू करने जा रही हैं. इस हॉरर मूवी के तीन पार्ट होंगे, जिनमें पलक मुख्य किरदार निभाएंगी. फिल्म में विवेक ओबेरॉय भी होंगे. विवेक ही इस फिल्म का निर्माण भी कर रहे हैं.
इससे पहले पलक तिवारी को टीवी के एक विज्ञापन में देखा गया था. विज्ञापन को फैंस ने काफी पसंद किया था और पलक के काम की सराहना भी हुई थी. हालांकि श्वेता तिवारी का कहना है कि वह बेटी की पढ़ाई खत्म होने के बाद ही उसे एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने देंगी.
श्वेता तिवारी की बात करें तो वह इन दिनों खतरों के खिलाड़ी 11 की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस शो में उनके साथ अभिनव शुक्ला सहित अन्य टीवी एक्टर्स हैं. वहीं श्वेता तिवारी के निजी जीवन में दिक्कतें चल रही हैं. उनके पति अभिनव कोहली के साथ उनके रिश्ते खराब चल रहे हैं.
इस बारे में 2019 में पता चला था जब पलक तिवारी और श्वेता तिवारी ने पुलिस में अभिनव शुक्ला पर मारपीट का इल्जाम लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई थी. इसके बाद पलक तिवारी ने एक पोस्ट के जरिए बताया था कि अभिनव कोहली ने उनके साथ बुरा व्यवहार किया था.