टीवी के जाने माने एक्टर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी अब हमारे बीच नहीं रहे. एक्टर को जिम करते वक्त हार्ट अटैक आया. दुखद है कि 46 साल की उम्र में सिद्धांत ने दुनिया को अलविदा कह दिया. टीवी गलियारों में सिद्धांत की मौत के बाद मातम पसरा है. इस रिपोर्ट में जानते हैं सिद्धांत की जिंदगी के कुछ अहम पहलुओं के बारे में.
सिद्धांत ने सीरियल कुसुम से एक्टिंग डेब्यू किया था. उन्होंने कई हिट सीरियल्स में काम किया था. जिनमें कृष्णा अर्जुन, कयामत, जमीन से आसमान तक, विरुद्ध, क्या दिल में है, क्यों रिश्तों में कट्टी बट्टी, ममता जैसे शोज शामिल हैं. उनका रियल नाम आनंद वीर सूर्यवंशी था. कुछ दिनों पहले ही उन्होंने अपना नाम आनंद से बदलकर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी किया था.
उनका आखिरी शो साल 2022 में आया था. सीरियल का नाम था जिद्दी दिल माने ना. एक्टर को उनकी उम्दा एक्टिंग के लिए जाना जाता था. सिद्धांत सालों से टीवी इंडस्ट्री में एक्टिव थे. साल 2001 से वे एक्टिंग में सक्रिय थे. स्क्रीन पर उनका काम देखने को फैंस बेताब रहते थे.
सिद्धांत की दो शादियां हुई थीं. उनकी पहली शादी साल 2000 में ईरा सूर्यवंशी संग हुई थी. ये शादी लंबी नहीं चली. 2015 में दोनों का तलाक हो गया था. पहली शादी टूटने के बाद सिद्धांत की जिंदगी में फिर प्यार लौटा. उन्होंने मॉडल Alicia राउत से 2017 में शादी की थी.
पहली पत्नी से सिद्धांत की एक बेटी है. जिसका नाम डिजा है. सिद्धांत की दूसरी पत्नी Alicia का उनकी पहली शादी से एक बेटा है. सिद्धांत अपनी पत्नी Alicia के मॉडल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट में काम किया करते थे. वहां वे मॉडल्स को ट्रेन करते थे.
सिद्धांत की लव लाइफ को लेकर एक कंट्रोवर्सी भी थी. खबरों के मुताबिक, सिद्धांत ने पहली पत्नी ईरा से अपनी को-एक्टर प्रिया भटीजा से अफेयर की वजह से तलाक लिया था. कहा गया था कि प्रिया ने ही सिद्धांत को ईरा से तलाक लेने के लिए मजबूर किया था.
एक्टर फिटनेस फ्रीक थे. वे सोशल मीडिया पर कम ही एक्टिव रहते थे. इंस्टा पर उनका आखिरी पोस्ट 1 अक्टूबर का है. कमाल की बात है कि उनकी ये पोस्ट भी फिटनेस डाइट से ही जुड़ी हुई थी.
सिद्धांत तो चले गए पर अपनों को जिंदगी भर का गम दे गए हैं. सोशल मीडिया पर एक्टर को नम आंखों से फैंस और सेलेब्स श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
RIP सिद्धांत.