एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला जब बिग बॉस 13 के घर में थे तो खूब खबरों में रहे थे. कई बार वो विवादों में भी आए थे. इसी दौरान एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ने भी सिद्धार्थ पर कई आरोप लगाए थे. जब सिद्धार्थ घर से बाहर आए थे तो उन्होंने शिल्पा के सभी आरोपों और दावों का करारा जवाब दिया था.
बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला अब इस दुनिया में नहीं रहे. गुरुवार 2 सितंबर को उनका हार्टअटैक की वजह से निधन हो गया.
शिल्पा शिंदे ने लगाए थे ये आरोप
जब सिद्धार्थ घर के अंदर थे तो शिल्पा शिंदे ने एक इंटरव्यू में उन्होंने दावा किया था कि वो सिद्धार्थ के साथ रिलेशनशिप में रही हैं. साथ ही उन्होंने सिद्धार्थ पर कई आरोप भी लगाए थे.
शिल्पा ने कहा था- 'सिद्धार्थ पोजेसिव था. कभी अगर मैं सिद्धार्थ का फोन नहीं उठाती थी तो मुझे उल्टी सीधी बातें और कमेंट सुनने को मिलते थे. लेकिन जब अगर मैं उससे सवाल करती थी तो मुझे चार थप्पड़ पड़ते थे. गालियां सुनने को मिलती थी.'
'मैंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. क्योंकि सिद्धार्थ ने मुझे कहा था कि- मुझे छोड़ कर दिखाओ मैं मुंह पर एसिड फेंक दूंगा. मैं तुम्हें बर्बाद कर दूंगा. काफी ज्यादा वाइलेंस हुआ, मारपीट हुई.'
सिद्धार्थ जब बाहर आए तो उन्होंने इस पर रिएक्ट किया था. टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में सिद्धार्थ ने कहा था- इन सभी विवादों और अटकलों से मुझे फर्क नहीं पड़ता.
सिद्धार्थ ने कहा था- 'कोई भी कहीं से आएगा और कहेगा कि वो मेरे साथ रिलेशन में रह चुका है. ये पागलपन है. आप उस शख्स को डेट कर रहे हो या नहीं, लेकिन क्यों आप उस रिश्ते के बार में इस वक्त बात करना चाहते हो? मुझे हैरानी होती है क्यों लोग ऐसा करते हैं.'
बता दें कि बिग बॉस में सिद्धार्थ का बेबाक अंदाज और एंग्रीमैन मोड देखने को मिला था. शिल्पा के अलावा सिद्धार्थ का एक्ट्रेस रश्मि देसाई संग लव-हेट रिलेशनशिप भी काफी सुर्खियों में रहा था.
फोटोज- शिल्पा शिंदे और सिद्धार्थ शुक्ला इंस्टाग्राम