Advertisement

टीवी

एक्ट्रेस को गलत तरीके से छूने का आरोप, रैश ड्राइविंग, इन कंट्रोवर्सी से जुड़ चुका Sidharth Shukla का नाम

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:42 PM IST
  • 1/9

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में इस समय शोक की लहर है. टीवी से लेकर बॉलीवुड तक सिद्धार्थ शुक्ला के अचानक निधन की खबर से सभी को गरहा सदमा पहुंचा है. 40 साल के सिद्धार्थ एक फिटनेस फ्रीक थे. सिद्धार्थ अपने लाखों फैंस के रोल मॉडल थे, उनकी इंस्पिरेशन थे. ऐसे में सिद्धार्थ के अचानक से इस दुनिया से चले जाने की बात पर यकीन कर पाना हर किसी के लिए मुश्किल है. 

  • 2/9

सिद्धार्थ ने अपनी मेहनत के दम पर एक बड़ा मुकाम हासिल किया था. लेकिन अपने फैंस के सुपरहीरो सिद्धार्थ का नाम कई कंट्रोवर्सी से भी जोड़ा गया है. आइए आपको बताते हैं किन-किन कंटोवर्सी में आ चुका है सिद्धार्थ का नाम. 
 

  • 3/9

 रैश ड्राइविंग को लेकर चर्चा में थे सिद्धार्थ

बता दें कि रैश ड्राइविंग को लेकर सिद्धार्थ शुक्ला का नाम चर्चा में रहा था. उन्हें पुलिस ने इसकी वजह से अरेस्ट भी किया था. वो तेज स्पीड में ड्राइव कर रहे थे और अचानक बैलेंस खो बैठे थे. उनपर 3 गाड़ियों को टक्कर मारने का इल्जाम था, जिसके बाद पेनल्टी देकर वो बाहर आए थे. 

Advertisement
  • 4/9

रश्मि देसाई संग लव-हेट रिलेशनशिप

सिद्धार्थ शुक्ला का रश्मि देसाई के साथ लव हेट का रिश्ता रहा है. उनके शो दिल से दिल तक के दौरान दोनों की डेटिंग की खबरें खूब चर्चा में रही थीं. लेकिन फिर कुछ समय बाद ही दोनों की लड़ाई की खबरों ने फैंस को हैरान कर दिया था. बिग बॉस में भी रश्मि और सिद्धार्थ की जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली थी. 
 

  • 5/9

को-स्टार के साथ गलत बिहेव करने का आरोप

बालिका वधू सीरियल में सिद्धार्थ की को-एक्ट्रेस शीतल खंडाल ने सिद्धार्थ पर उन्हें गलत तरीके से छूने के आरोप लगाए थे. शीतल ने अपने एक इंटरव्यू में यह भी कहा था, "सिद्धार्थ मुझपर गंदे और डबल मीनिंग जोक्स पास करते थे. उन्होंने मुझपर ऐसे कमेंट्स भी किए हैं, जो मैं बता भी नहीं सकती हूं. मैंने क्रिएटिव प्रोड्यूसर से उनकी शिकायत भी की थी, जिसके बाद उन्होंने सेट पर काफी तमाशा किया था. "

  • 6/9

बिग बॉस 13 में आसिम रियाज को धक्का देने पर हुए थे ट्रोल

बिग बॉस 13 में जहां सिद्धार्थ अपने फैंस के हीरो बन गए थे, तो वहीं दूसरी ओर आसिम रियाज के फैंस ने उन्हें कई बार ट्रोल भी किया और शो का फिक्स्ड विनर बताया. दरअसल,  बिग बॉस में सिद्धार्थ कई बार आसिम पर हाथ उठाते हुए देखे गए थे, जिसके बाद उन्हें काफी ट्रोल किया गया था. 

Advertisement
  • 7/9

सिद्धार्थ पर लगाया गया था Tantrums दिखाने का आरोप

सिद्धार्थ शुक्ला के कई को-स्टार्स ने एक्टर पर आरोप लगाया था कि वो सेट पर काफी नखरे दिखाते हैं. सिद्धार्थ के कई को- स्टार्स उन्हें 'किंग ऑफ Tantrums भी बता चुके हैं. 
 

  • 8/9

सिद्धार्थ शुक्ला का नाम भले ही उनके जीवन में कई कंट्रोवर्सी से जोड़ा गया हो, लेकिन वो अपने फैंस के हीरो थे और हीरो ही रहेंगे. हालांकि, शोबिज में सिद्धार्थ का सफर सिर्फ यहीं तक था. फैंस की यादों में वो हमेशा जिंदा रहेंगे.
 

  • 9/9

फोटो क्रेडिट-@realsidharthshukla

Advertisement
Advertisement
Advertisement