Advertisement

टीवी

Sidharth Shukla Death: नम आंखें, सिर झुकाए, बेटे Sidharth Shukla के अंतिम संस्कार में पहुंची मां

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:23 PM IST
  • 1/9

एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का गुरुवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया. गुरुवार को कूपर हॉस्पिटल में सिद्धार्थ का पोस्टमॉर्टम हुआ. इसके बाद शुक्रवार एक्टर का शव अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट ले जाया गया. 

  • 2/9

श्मशान घाट पर कुछ समय पहले ही शहनाज गिल, मां रीटा शुक्ला और बहन पहुंची हैं. इनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं. मां रीटा ने सिर को ढककर मुंह कवर किया हुआ था. 

  • 3/9

मीडिया के सामने वह नहीं आना चाहती थीं, जिसकी वजह से उन्होंने अपना मुंह ढका हुआ था. श्मशान घाट के बाहर फैंस की भीड़ जमा है, जिसपर पुलिस काबू पाने की कोशिश कर रही है. 

Advertisement
  • 4/9

कुछ ही देर में पंच तत्वों में विलीन हो जाएंगे सिद्धार्थ शुक्ला. ब्रह्मकुमारी रीति-रिवाज के साथ सिद्धार्थ को आखिरी अलविदा कहा जाएगा.  

  • 5/9

ब्रह्मकुमारी तपस्विनी का कहना है कि शरीर इंसान का चला जाता है, लेकिन आत्मा अमर रहती है. इसके लिए रोना नहीं चाहिए. शहनाज गिल भी ओशिवारा श्मशान घाट पहुंच चुकी हैं. उन्हें पुलिस के प्रोटेक्शन के साथ लाया गया है. 

  • 6/9

सिद्धार्थ के महज 40 साल की उम्र में दुनिया छोड़ जाने की बात सुन सभी शॉक्ड हैं. लेकिन कुछ असंवेदनशील लोग इस दुख की घड़ी में भी अपने आपत्तिजनक ट्वीट्स से बाज नहीं आ रहे. 

Advertisement
  • 7/9

सिद्धार्थ शुक्ला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टरों ने कुछ नहीं बताया है. सभी रिपोर्ट इस समय पेंडिंग हैं. अभी पोस्टमार्टम का कोई निष्कर्ष नहीं निकला है. सिद्धार्थ के विसरा को डॉक्टरों ने अपने पास रख लिया है. 

  • 8/9

कहा जा रहा है कि हिस्टोपैथोलॉजी स्टडी और केमिकल एनालिसिस के जरिए मौत के सही कारण का पता लगाया जाएगा. 

  • 9/9

जरूरी बात यह है कि सिद्धार्थ के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं था और न ही अंदरूनी रूप से वह चोटिल पाए गए हैं. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement