Advertisement

टीवी

Sidharth Shukla Funeral: दुखी मां, बेसुध शहनाज, इमोशनल कर देंगी सिद्धार्थ शुक्ला के आखिरी सफर की तस्वीरें

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 03 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:16 PM IST
  • 1/20

सिद्धार्थ शुक्ला अपने आखिरी सफर पर निकल गए. लेकिन पीछे रह गया है दुखी परिवार, करीबी दोस्त और चाहने वाले करोड़ों फैंस. सबकी जुबां बस एक ही सवाल है, जैसे तुम गए ऐसे जाता है कोई... 40 साल की उम्र में दुनिया को अचानक छोड़कर चले जाना, ये बात हर किसी को चुभ रही है. लेकिन अब बस बाकी हैं सिद्धार्थ की यादें...

  • 2/20

सिद्धार्थ शुक्ला अपनी मां रीता शुक्ला के बेहद करीब थी. वो हर पल अपनी मां के करीब रहना चाहते थे. लेकिन अब वो अपनी मां को अकेला छोड़कर चले गए. बता दें कि सिद्धार्थ के दो बड़ी बहनें हैं. 

  • 3/20

एक्ट्रेस और बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट शहनाज गिल भी सिद्धार्थ शुक्ला के अंतिम संस्कार में पहुंचीं. शहनाज गिल सिद्धार्थ के जाने से बहुत दुखी हैं. उनकी स्थिति ठीक नहीं हैं, वो पूरी तरह टूट गई हैं.

Advertisement
  • 4/20

शहनाज गिल इस सदमे को बर्दाश्त नहीं कर पा रही हैं. शहनाज गिल को रोते-बिलखते हुए देखा गया, वो सुध में नहीं हैं. शहनाज गिल और सिद्धार्थ बॉन्ड काफी खास था.

  • 5/20

सिद्धार्थ का पार्थिव शरीर मुंबई के कूपर हॉस्पिटल में था. यहां गुरुवार को उनका पोस्टमार्टम किया गया था. शुक्रवार को एंबुलेंस से उनका पार्थिव शरीर ओशिवारा के श्मशान घाट ले जाया गया, जहां उनका अंतिम संस्कार हुआ.

  • 6/20

सिद्धार्थ के अंतिम संस्कार के लिए स्टार्स आसिम रियाज, अली गोनी, अर्जुन बिजलानी ओशिवारा श्मशान घाट पहुंचे. ओशिवारा श्मशान घाट पर सिद्धार्थ के चाहनेवालों की भीड़ उमड़ी.

Advertisement
  • 7/20

बता दें कि बिग बॉस 13 के फर्स्ट रनरअप आसिम रियाज भी सिद्धार्थ शुक्ला के घर पहुंचे थे. गुरुवार को भी आसिम कूपर हॉस्पिटल भी गए थे. आसिम और सिद्धार्थ का बॉन्ड खट्टा-मीठा रहा है.

  • 8/20

एक्टर अली गोनी श्मशान घाट पहुंचे. अली गोनी गुरुवार को उनके घर भी गए थे. सोशल मीडिया पर अली ने अपना दुख भी व्यक्त किया था. उन्होंने ट्वीट कर लिखा था- चेहरा जो हमेशा हंसता हुआ देखा...खुश देखा...लेकिन आज जैसा देखा बस दिल टूट गया. 

  • 9/20

राहुल महाजन को भी श्मशान घाट में देखा गया. राहुल और सिद्धार्थ अच्छे दोस्त थे. दोनों साथ में वर्कआउट करते थे. राहुलने बताया कि सिद्धार्थ शाहरुख खान की तरह बनना चाहते थे.

Advertisement
  • 10/20

एक्ट्रेस दिलीजत कौर भी वहां पहुंचीं. बता दें कि दिलजीत कौर भी सिद्धार्थ शुक्ला के साथ बिग बॉस 13 के घर में थीं. हालांकि, दिलजीत की जर्नी बहुत जल्दी खत्म हो गई थी.

  • 11/20

सिद्धार्थ के घर पर और भी कई टीवी स्टार्स पहुंचे थे. एक्टर अर्जुन बिजलानी को उनके घर के नीचे देखा गया था. 

 

  • 12/20

बिग बॉस 14 की सेकंड रनरअप निक्की तंबोली भी उनके घर के नीचे दिखाई दी थीं. बता दें कि जब सिद्धार्थ बिग बॉस 14 के घर में थे तो निक्की संग उनका कनेक्शन अच्छा रहा था. सिद्धार्थ अक्सर निक्की की तारीफ करते दिखते थे.

  • 13/20

राखी सवांत भी सिद्धार्थ के घर पहुंची थीं. राखी सिद्धार्थ के निधन से काफी दुखी हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर दुख व्यक्त किया था.

  • 14/20

पंजाबी सिंगर और सिद्धार्थ की क्लोज दोस्त शहनाज गिल के भाई शहबाज गिल भी सिद्धार्थ की फैमिली के साथ इस मुश्किल वक्त में खड़े हैं. शहबाज को बिग बॉस 13 में देखा गया था.

  • 15/20

मालूम हो कि सिद्धार्थ शुक्ला गुरुवार को इस दुनिया से चले गए. हार्ट अटैक के कारण उनका 40 साल की उम्र में ही निधन हो गया. सिद्धार्थ के निधन से हर कोई दुखी और शॉक्ड है.

  • 16/20

जानकारी के मुताबिक, सिद्धार्थ शुक्ला को रात 3 से 3.30 बजे के करीब बैचेनी हुई थी. इसके बाद उनकी मां ने उन्हें पानी पिलाया. सुबह जब सिद्धार्थ की मां ने उन्हें उठाया तो वो उठे ही नहीं. इसके बाद सिद्धार्थ की बहनों और डॉक्टर को बुलाया गया. 

  • 17/20

सिद्धार्थ को कूपर हॉस्पिटल लाया गया था, जहां डॉक्टर्स ने उनके निधन की पुष्टि की. सिद्धार्थ का गुरुवरा को पोस्टमार्टम हुआ था. हॉस्पिटल में भी कई स्टार्स पहुंचे थे.

  • 18/20

सिद्धार्थ को पिछली बार एकता कपूर की वेब सीरीज ब्रोकन बट ब्यूटीफुल में नजर आए थे. इस वेब सीरीज को बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. 

  • 19/20

सिद्धार्थ शुक्ला ने मॉडलिंग से अपना करियर शुरू किया था. उन्हें शो बालिका वधू से फेम मिला था. इस शो में वो शिव के रोल में थे. उन्होंने खतरों के खिलाड़ी और बिग बॉस 13 के विनर का खिताब भी जीता.

  • 20/20

सिद्धार्थ ने कई म्यूजिक वीडियोज भी किए. शहनाज गिल संग उनके म्यूजिक वीडियोज को बहुत पसंद किया गया था. 

फोटोज- योगेन शाह/ सिद्धार्थ शुक्ला इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement