Advertisement

टीवी

Afsana Khan Mehendi Ceremony: अफसाना खान के हाथों में रची पिया के नाम की मेहंदी, Bigg Boss फ्रेंड्स ने लूटी महफिल

aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 19 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:52 PM IST
  • 1/8

पंजाबी सिंगर और ब‍िग बॉस 15 की एक्स-कंटेस्टेंट अफसाना खान की जिंदगी का नया चैप्टर शुरू होने वाला है. अफसाना अपने प्यार साज के साथ 19 फरवरी को शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. शादी से पहले उनकी हल्दी और मेहंदी सेरेमनीज की तस्वीरें सामने आई हैं. इनमें अफसाना और साज की खुश‍ियों में शाम‍िल होने बिग बॉस के उनके दोस्तों ने भी श‍िरकत की. 

  • 2/8

अफसाना के हाथों में पिया के नाम की मेहंदी रच चुकी है. सिंगर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस ग्रैंड प्री-वेड‍िंग सेरेमनी की कई तस्वीरें साझा की हैं, जिनमें वह साज और अपने दोस्तों संग बेहद खुश नजर आ रही हैं. 

  • 3/8

मेहंदी सेरेमनी के लिए अफसाना ने मेहंदी कलर का फ्लावर प्र‍िंटेड सलवार सूट चुना था. लाल दुपट्टा, कानों में गोल्डन झुमके और होठों में बड़ी सी मुस्कान लिए अफसाना काफी प्यारी लग रही थीं. 

Advertisement
  • 4/8

उनके होने वाले दूल्हे साज ने भी मैच‍िंग कुर्ता पायजामा पहना था. अफसाना के माथे पर चूमते साज की यह तस्वीरें बेहद शानदार हैं. 
 

  • 5/8

शादी के लोकेशन का भी क्या कहना. राजस्थानी स्टाइल डेकोरेशन और चाहने वालों का साथ, इन सबके बीच खुश‍ियों में चार चांद तो लगने ही थे. शादी में अफसाना के कई दोस्त शाम‍िल होने आए हैं.

  • 6/8

मेहंदी सेरेमनी की फोटोज में देखें तो अफसाना के साथ हिमांशी खुराना, राखी सावंत, शेफाली बग्गा, डोनल ब‍िष्ट भी नजर आ रही हैं. सभी एक से बढ़कर एक लग रही हैं. 

Advertisement
  • 7/8

राखी सावंत ने अफसाना की मेहंदी में जमकर डांस भी किया. वे येलो रंग के लहंगा-चोली पहने, आंखों में ब्लू शेड्स लगाए लाजवाब लगीं. वहीं उमर रियाज भी अफसाना की मेहंदी सेरेमनी में पहुंचे. 

  • 8/8

डोनल ब‍िष्ट ने मेहंदी सेरेमनी में अपना ड्रेस फ्लॉन्ट करते एक फोटो शेयर की है. वे पिंक एंड व्हाइट कलर कॉम्बीनेशन सलवार सूट में नजर आईं. मेहंदी फंक्शन में डांस करते उनका वीड‍ियोज मजेदार है.          
 

Photos: @itsafsanakhan_official/@deepikasdeepclicks_official  

 

Advertisement
Advertisement