जग घुमैया, स्वैग से स्वागत, चाशनी, धुनकी जैसे हिट गानों को अपनी आवाज दे चुकीं सिंगर नेहा भसीन अब बिग बॉस ओटीटी में अपना दमखम दिखाएंगी. नेहा भसीन बिग बॉस ओटीटी की पहली कंफर्म कंटेस्टेंट हैं. उनका प्रोमो भी शेयर किया जा चुका है. बेबाक और बिंदास नेहा भसीन के आने से रियलिटी शो में ग्लैमर का तड़का लगना तो तय है.
नेहा भसीन बिग बॉस ओटीटी को स्पाइस अप करने में बड़ा रोल अदा कर सकती हैं. नेहा भसीन अपनी दमदार आवाज के अलावा फैशन सेंस को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. वे अपने लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट करने से जरा भी नहीं चूंकती. नेहा रियल लाइफ में बेहद ही स्टाइलिश और डीवा हैं. बिग बॉस के मंच पर नेहा को जानने से पहले आपको बताते हैं उनके बारे में अहम बातें...
नेहा भसीन का जन्म दिल्ली में हुआ था. वे हिंदू पंजाबी फैमिली से ताल्लुक रखती हैं. 9 साल की उम्र में नेहा ने अपना पहला सिंगिंग कॉम्पिटिशन अवॉर्ड जीता. बचपन से ही नेहा पॉपस्टार बनना चाहती थीं. अलग अलग डांस फॉर्म सीखने के लिए नेहा ने श्यामक दावर की डांस एकेडमी भी ज्वॉइन की थी. नेहा ने उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान से वोकल क्लासिकल ट्रेनिंग ली है.
18 साल की उम्र में नेहा रातोंरात सेंसेशन बन गई थीं, जब वे कॉक V पॉपस्टार्स के लिए सेलेक्ट हुई थी. नेहा जब दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज में पढ़ती थीं तब उन्होंने कॉक वी पॉपस्टार्स के लिए ऑडिशन दिया था.
नेहा ये कॉम्पिटिशन जीती थीं. प्रतियोगिता जीतने के बाद नेहा भसीन का 2002 में चार लड़कियों के साथ मिलकर बैंड विवा बना था. बैंड 2004 में टूट गया था. इसके बाद नेहा ने बॉलीवुड फिल्मों और तमिल म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए गाना शुरू किया था.
नेहा को बॉलीवुड में पहली सफलता 2007 में आए उनके गाने 'कुछ खास है' से मिली थी. नेहा को उनके तमिल डेब्यू सॉन्ग Pesugiren Pesugiren के लिए बेस्ट प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड मिला था.
पर्सनल लाइफ की बात करें तो नेहा भसीन शादीशुदा हैं. उन्होंने म्यूजिक कंपोजर समीर उद्दीन से शादी की है. उनकी शादी 23 अक्टूबर 2016 को इटली के टकशनी में हुई थी. नेहा सोशल मीडिया पर पति संग तस्वीरें शेयर करती हैं.
नेहा बॉलीवुड के अलावा टॉलीवुड, कॉलीवुड में भी काम कर चुकी हैं. नेहा इंडियन पॉप और पंजाबी फोक म्यूजिक गाती हैं. नेहा ने फिल्म लाइफ की तो लग गई से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था.
नेहा ने सारेगामा हंगामा 2008 होस्ट किया है. म्यूजिक रियलिटी शो सितारों को छूना है को नेहा ने एंकर के साथ जज भी किया था. इसके अलावा नेहा ने झलक दिखलाजा 5 में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एंट्री की थी. नेहा ने सिंगिंग रियलिटी शो लव मी इंडिया को जज भी किया है.
नेहा अपनी फैशन चॉइस को लेकर बोल्ड हैं, इसलिए एक बार उन्हें शॉर्ट्स पहनकर स्टेज पर परफॉर्म करने की वजह से बॉडी शेम किया गया था. नेहा को स्टेज छोड़कर जाने को कहा गया था. एक इंटरव्यू में नेहा ने इसका खुलासा किया था.
फोटोज- नेहा भसीन इंस्टाग्राम