एक्टर आशीष शर्मा, जिन्हें लोग सीरियल 'सिया के राम' के राम के रूप में जानते हैं. अब वे किसान बन गए हैं. उनका खिचाव खेती की तरफ बढ़ गया है और अब वे मुंबई से दूर राजस्थान में खेती बाड़ी करते हैं. आशीष ने किसानी करते हुए अपनी तस्वीरें और वीडियो इंस्टा पर भी शेयर की हैं.
एक इंटरव्यू में आशीष ने अपने इस फैसले के बारे में बताते हुए कहा- हम लोग जिंदगी की असली खुशियों को सराहना भूल गए हैं. शुक्र है कि पैनडेमिक ने हमें ये जानने का मौका दिया कि हम जिंदगी से क्या चाहते हैं.
मुझे लगता है कि छोटी छोटी चीजें आपकी जिंदगी को ज्यादा खूबसूरत बनाती है. मैंने अपनी जड़ों में वापस जाने का फैसला किया और किसान बन गया. खेती करना सालों से हमारा प्रोफेशन रहा है. लेकिन जबसे मैं मुंबई गया मैं इससे अलग हो गया था.
इसलिए मैंने वापस आने का फैसला किया. गांव में हमारे पास 40 एकड़ जमीन है और 40 गाय है. हेल्दी खानपान को प्रमोट करने का इरादा है. मातृभमि के करीब जाना और लोगों में प्राकृतिक तरीक से जिंदगी जीने की जागरुकता फैलाना मेरा उद्देश्य है.
आशीष के खेत जयपुर के पास स्थित हैं. पिछले कुछ दिनों से वे खेती करते हुए वीडियो फोटो इंस्टा पर शेयर कर रहे हैं. चाहे गाय का दूध निकालना हो या चारपाई पर तारों की छांव में सोना, आशीष की ये लाइफ उनके फैंस को इंस्पायर कर रही है.
आशीष के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे रंगरसिया और सिया के राम जैसे पॉपुलर शोज का हिस्सा रहे हैं. पिछले काफी समय से आशीष छोटे पर्दे से दूर हैं. इस पर हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में एक्टर ने कहा था- पहले शोज की कहानियां मुझे प्रभावित कर रही थीं लेकिन बाद में ये सब मुझे थका रही थीं. मैंने ज्यादा एक्सपलोर नहीं किया इसलिए मैं टीवी नहीं करना चाहता.
मैं ऐसा कहानियों की तलाश में लग गया जो मुझे और आगे बढ़ने का मौका दे. ओटीटी प्लेटफॉर्म के जरिए कई अच्छी कहानियां आ रही हैं. जो कि 3-4 साल पहले पॉसिबल नहीं था. आशीष को अब करण राजदान की हिंदुत्व में देखा जाएगा. आशीष वेब सीरीज मोदी में यंग नरेंद्र मोदी बने थे.
आशीष कई फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. वे टीवी शो पृथ्वी वल्लभ, सिया के राम, रंगरसिया, चंद्रगुप्त मौर्य, गुनाहों का देवता जैसे शोज में भी दिखे हैं. 2018 में उनके प्रोडक्शन में बनी फिल्म खेजड़ी आई थी जिसमें एक्टर ने ट्रांसजेंडर का रोल किया था.
PHOTOS: Ashish Sharma Instagram