केंद्रीय मंत्री और पूर्व टीवी स्टार स्मृति ईरानी की बड़ी बेटी Shanelle Irani शादी कर रही हैं. शनेल की शादी का जश्न जोधपुर में 7 फरवरी से 9 फरवरी तक चलने वाला है. बेटी को राजकुमारी की तरह विदा करने की तैयारी भी स्मृति ईरानी ने कर ली है. तभी तो शनेल का ब्याह खींवसर फोर्ट में रॉयल अंदाज में किया जाने वाला है.
(शनेल ईरानी, जोइश ईरानी और स्मृति ईरानी)
शनेल ईरानी ने साल 2021 में अर्जुन भल्ला से सगाई की थी. अर्जुन ने जोधपुर और नागौर के बीच स्थित खींवसर फोर्ट में शनेल को शादी के लिए प्रपोज किया था. ऐसे में अब दोनों इसी किले में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. आइए आपको बताते हैं खींवसर फोर्ट के बारे में.
खींवसर फोर्ट राजस्थान के नागौर जिले के खींवसर गांव में स्थित है. ये किला 500 साल पुराना है. जोधपुर और नागौर के बीच ये किला स्थित है. ये थार मरुस्थल के पूर्वी किनारे पर पड़ता है. इस किले को 1523 में राव करमसजी ने बनवाया था. वो जोधपुर के राव जोधा के आठवें बेटे थे.
15वीं शताब्दी में बने इस किले के एक तरफ रेगिस्तान तो दूसरी तरफ झील है. यहां आप दिन में डेजर्ट सफारी कर सकते हैं तो रात में तारों की चादर तले सुकून के पल बिता सकते हैं.
इसके सुनहरे सनराइज और सनसेट की झलक देखने लायक होती है. यही इस किले को रोमांटिक माहौल देता है. किले के अंदर कई बढ़िया सेक्शन और फैसिलिटी भी हैं.
खींवसर फोर्ट में 71 कमरे और सुइट हैं. 4 फूड एंड बेवेरेज आउट्लेट यानी रेस्टोरेंट-कैफे आदि हैं. 2 बैंकेट और मीटिंग के वेन्यू हैं. 18 लग्जरी हट्स वाले गांव हैं. गांवों में 2 फूड एंड बेवेरेज आउट्लेट हैं और 1 बैंकेट और मीटिंग वेन्यू है.
यहां ठहरने पर आपको कई आरामदायक और लग्जरी फैसिलिटी मिलेगी. यहां फिटनेस सेंटर यानी जिम है. स्विमिंग पूल और स्पा है. यहां आपको ट्रैवल में भी मदद की जाएगी. इसके अलावा 24 घंटे आपकी सिक्योरिटी का ध्यान भी रखा जाएगा.
इस किले में कमरों को तीन तरह से बांटा गया है. स्टैन्डर्ड रूम, जिसमें आपको ट्रेडिशनल डिजाइन वाला कमरा मिलेगा. नोबल चैम्बर्स, जिसमें आपको हैंड क्राफ्टेड फर्नीचर वाला खूबसूरत कमरा मिलेगा. और रॉयल चैम्बर्स, यानी लैविश कमरे मिलेंगे.
खाने के लिए यहां कई रेस्टोरेंट और कैफे हैं. खींवसर फोर्ट में द लास्ट सेन्टनल कैफे, फतेह महल, वंश, द रॉयल रेफ्यूज और फोर्ट रैम्पार्ट्स नाम की जगहें हैं, जहां आप परिवार के साथ रॉयल अंदाज में खाना खा सकते हैं.
स्मृति ईरानी की बेटी शनेल के बारे में बात करें तो वो पेशे से वकील हैं. अर्जुन भल्ला संग उनकी सगाई 2021 में हुई थी. अब दोनों अपनी जिंदगी के नए पढ़ाव में जाने के लिए तैयार हैं. दोनों की शादी का जश्न तीन दिनों तक चलने वाला है.
(रिपोर्ट- नागौर से केशाराम गढ़वार)
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम