जन्नत जुबैर टीवी की दुनिया का एक ऐसा नाम हैं, जो पॉपुलैरिटी के मामले में कई बड़े बॉलीवुड स्टार्स को कड़ी टक्कर देती हैं. 20 साल की जन्नत जुबैर के इंस्टाग्राम पर 42 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं. जन्नत को सोशल मीडिया क्वीन कहा जाता है.
अब ये सोशल मीडिया क्वीन टीवी की दुनिया के सबसे बड़े और हिट शो खतरों के खिलाड़ी 12 में नजर आने वाली हैं. हमेशा ग्लैमरस और सिजलिंग अंदाज में दिखने वाली जन्नत जुबैर अब खतरनाक स्टंट करती दिखेंगी. जी हां, जन्नत जुबैर का नाम खतरों के खिलाड़ी 12 के लिए कंफर्म हो चुका है. इस खास मौके पर आइए आपको बताते हैं एक्ट्रेस की अब तक की शानदार जर्नी के बारे में....
इतनी कम उम्र में लाखों फैंस के दिलों पर राज करना कोई आसान बात नहीं है. लेकिन जन्नत जुबैर ने अपनी मेहनत और टैलेंट के दम पर लोगों को अपना दीवाना बना दिया है. यूथ के बीच तो जन्नत की फैन फॉलोइंग का कोई जवाब ही नहीं है. होनी भी चाहिए आखिर एक्ट्रेस छोटी सी उम्र से ही अपने सपनों को सच करने के लिए इतनी मेहनत कर रही हैं.
जन्नत जुबैर ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2009 में एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर की थी. वो सबसे पहले दिल मिल गए शो में नजर आई थीं. लेकिन उन्हें टीवी शो फुलवा से खास पहचान मिली. फुलवा में नन्ही सी जन्नत ने इतना शानदार काम किया था कि हर कोई उनका फैन बन गया. उन्हें इस शो में अपनी दमदार एक्टिंग की वजह से साल 2011 में बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट अवॉर्ड से भी नवाजा गया था.
जन्नत जुबैर टीवी के पॉपुलर शो तू आशिकी में भी लीड रोल में नजर आई थीं. उन्होंने इस सीरियल में पंक्ति शर्मा का किरदार निभाया था, जिसे लोगों ने बेशुमार प्यार दिया था.
टीवी शोज से नाम कमाने के अलावा जन्नत जुबैर ने टिक टॉक पर अपने क्रिएटिव वीडियोज से नए रिकॉर्ड सेट किए थे. जन्नत जुबैर कुछ ही समय में इंडिया की नंबर वन टिक टॉक क्रिएटर बन गई थीं. उनके टिक टॉक पर भी मिलियन में फॉलोअर्स थे.
टिक टॉक के जरिए जन्नत जुबैर इंटरनेट की दुनिया में राज करने लगीं. उनक हर एक वीडियो पर मिलियन में व्यूज आते थे. वे आज सोशल मीडिया क्वीन बन चुकी हैं.
टिक टॉक बैन होने के बाद जन्नत जुबैर ने इंस्टाग्राम पर रील्स बनाना शुरू कर दिए. जन्नत ज्यादातर रील्स अपने भाई अयान जुबैर संग बनाती हैं. जन्नत के रील्स भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छाए रहते हैं. एक्ट्रेस का हर वीडियो ट्रेंड करता है. इसके अलावा जन्नत जुबैर का यूट्यूब पर भी चैनल है, जिसपर वो अपनी पर्सनल लाइफ के व्लॉग्स बनाकर डालती हैं.
जन्नत जुबैर कई म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा वो बॉलीवुड फिल्म हिचकी में रानी मुखर्जी संग भी स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं.
फैंस की फेवरेट जन्नत जुबैर अब अपने ग्लैमरस अवतार से हटकर कुछ नया करने जा रही हैं. वो रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 12 में मुश्किल स्टंट करके फैंस के दिलों को जीतने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. इस शो में जन्नत को देखना काफी एक्साइटिंग होने वाला है. अब देखते हैं जन्नत सांप-बिच्छू के बीच किस तरह स्टंट करती हैं और अपने फैंस को इंप्रेस करने में कामयाब होती हैं.
(Photos: Instagram)